देहरादून 29 जून 2022,
उत्तराखंड: उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु का कार्यकाल 10 अगस्त, 2022 को समाप्त हो रहा है। भारतीय संविधान के अनुसार निवर्तमान उपराष्ट्रपति का कार्यकाल समाप्त होने से पहले चुनाव किया जाना आवश्यक है।
भारत निर्वाचन आयोग ने 16वें उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। चुनाव के लिए अधिसूचना निवर्तमान उपराष्ट्रपति के कार्यकाल की समाप्ति के साठ दिन पूर्व या उसके बाद जारी की जाएगी।
राज्यसभा के 233 निर्वाचित सदस्य ,राज्यसभा के 12 मनोनीत सदस्य, और लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करेंगे।
05 जुलाई को निर्वाचन आयोग चुनाव की अधिसूचना जारी करेगा। 19 जुलाई नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई नामांकन पत्रों की जांच की तिथि 22 जुलाई उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 06 अगस्त मतदान की तारीख,मतदान की अवधि सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक, यदि आवश्यकता हुई तो 06 अगस्त को मतगणना होगी।