देहरादून 03 दिसम्बर 2022,
फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों का अर्हता तिथि के आधार पर पुनरीक्षण कार्यों को युद्धस्तर पर पूर्ण करने हेतु अपने कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों को मिशन मोड पर कार्य करते हुए मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान को निर्धारित तिथि 8 दिसम्बर 2022 तक युद्धस्तर पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप ने जनपद के सभी 1873 बूथ पर बीएलओ को तैनात रहकर अर्हता तिथि 01-10-2023 तक 18 वर्ष की आयु के हो रहे नवयुवक/युवतियों को मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु फार्म वितरण एवं प्राप्त करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा का को उच्च शिक्षण संस्थानों को अपने यहां अध्ययनरत् छात्र/छात्राएं जो 01 अक्टूबर 2023 तक 18 वर्ष के हो रहे हैं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने फार्म भरवाने हेतु निर्देशित करने, जिला शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों को इस कार्य हेतु समन्वय करते हुए अध्ययनरत् छात्र/छात्रओं के फार्म भरवाने, जिला युवा कल्याण अधिकारी को मंगल दल के माध्यम से तथा क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी को सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण एवं विभिन्न प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आने वाले युवक/युवतियों से जिनके नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं हैं उनके फार्म भरवाने तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को आंगनबाड़ी कार्यर्तियों के माध्यम से इस कार्य में सहयोग करने के निर्देश दिए। जनपद में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं को जोड़े के लक्ष्य 29332 के सापेक्ष 5611 मतदाताओं को जोड़ा गया है जिसमें 18 वर्ष के 1746 तथा 18-19 तक के 3865 शामिल है।