देहरादून 4 अक्टूबर 2021,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी काे उत्तराखंड से विशेष लगाव है। वह प्रदेश की धरती पर आ रहे हैं, उनका देवभूमि उत्तराखंड आना हमारे लिए खुशी का क्षण है, जिसकी हम प्रतिक्षा कर रहे हैं। पीएम मोदी सात अक्तूबर को उत्तराखंड के ऋषिकेश में आ सकते हैं। इस दौरान वो एम्स में ऑक्सीजन प्लांट का लोकापर्ण कर सकते हैं। कहा कि प्रदेश के विकास के लिए पीएम मोदी हमेशा ही तैयार रहते हैं।