प्रयागराज , महाकुंभ में सोमवती अमावस्या के अमृत स्नान के मौके पर संगम तट पर बुधवार की सुबह भगदड़ में 90 श्रद्धालु घायल हुए थे जिनमें से 30 श्रद्धांलुओं की मौत हुई है। जबकि 60 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। जिनका कुंभ क्षेत्र के सेक्टर-2 में बने अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हादसे पर डीआईजी कुंभ और मेला अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी है।
डीआईजी मेला वैभव कृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, आज महाकुंभ प्रयागराज में श्रध्दालुओं की भारी भीड़ का दबाव बना। इस वजह से सुरक्षा के दृष्टिगत लगाए गए बैरिकेड्स टूट गए। इसके बाद भगदड़ में श्रध्दालु कुचले गए। कुल 90 श्रद्धालुओं को अस्पताल ले जाया गया। इसमें 30 श्रध्दालुओं की मौत हो गई। डीआईजी मेला ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि, महाकुंभ में रात्रि 1-2 बजे के बीच भगदड़ हुई थी। इसमें 90 लोग घायल हुए थे। जिनमें 30 की मौत हो गई है। मृतकों में 25 की पहचान कर ली गई है। अन्य 5 की पहचान की जा रही है। डीआईजी ने साथ ही ये भी बताया कि, इस दौरान वहां कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं था।