कांग्रेस पार्टी ने मौजूदा गुजरात सरकार पर करोड़ों रुपये का कोयला घोटाला किए जाने का लगाया आरोप।
 
        देहरादून 24 फरवरी 2022,
दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने मौजूदा गुजरात सरकार पर करोड़ों रुपये का कोयला घोटाला किए जाने का गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि, प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और अन्य केंद्रीय एजेंसियों द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू करनी चाहिए।
पत्रकार वार्ता में कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने बताया कि ”यूपीए सरकार ने देश के छोटे उद्योगों को रियायती दर पर अच्छी गुणवत्ता वाला कोयला उपलब्ध कराने की नीति 2007 में शुरू की थी। इसके तहत राज्यों से कहा गया था कि कोल इंडिया की खदानों से उनके पास कोयला सीधे पहुंच जाएगा और वे छोटे उद्योगों को कोयला मुहैया करा दें। लेकिन गुजरात सरकार ने खुद यह काम करने के बजाय कुछ एजेंसियों को दे दिया।”
इन एजेंसियों ने गुजरात के छोटे उद्योगों को आवंटित किए जाने वाले लाखों टन कोयला को राज्य के बाहर दूसरे उद्योगों को कई गुना भाव पर बेच दिया। इसकी कीमत 6000 करोड़ रुपये है। यह छह हजार करोड़ रुपये का घोटाला है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मामले में ट्वीट के माध्यम से टिप्पणी की है कि, ”60 लाख टन कोयला ‘गायब’! क्या इस कोयला घोटाले पर प्रधान ‘मित्र’ मंत्री जी कुछ कहेंगे?’

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                