देहरादून 03 जून 2022,
ऋषिकेश : परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज की 70 वीं जयंती के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आरईएल की कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रश्मि सलूजा ने कहा कि रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (आरईएल) की सहायक कंपनी, रेलिगेयर फाउंडेशन, परमार्थ आश्रम ट्रस्ट के साथ मिलकर 150 बेड वाला मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने के साथ पर्यावरण के अनुकूल 50 बेड के आंखों का अस्पताल बनाया जाएगा। जहां देश-दुनिया के लोगों को चिकित्सा और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इतना ही नहीं परिसर में एक प्राकृतिक चिकित्सा और आयुर्वेद केंद्र शामिल होगा, जो पांच तत्वों आकाश, जल, अग्नि, वायु और पृथ्वी पर आधारित चिकित्सा पर ध्यान केंद्रित करेगा। इसमें विभिन्न प्रकार के चिकित्सा, धार्मिक, शैक्षिक और आध्यात्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए बड़ा सभागार भी तैयार किया जाएगा।
परमार्थ आश्रम के प्रबंधन के सहयोग से रेलिगेयर फाउंडेशन, एक भव्य योग केंद्र बनाने की योजना बना रहा है, जिसमें 300 से अधिक लोगों के लिए सामूहिक योग और ध्यान सत्र का आयोजन किया जा सकेगा।
स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज की 70 वीं जयंती के समारोह में भाग लेने वाले अन्य गणमान्य व्यक्तियों में आरईएल की कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रश्मि सलूजा, लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला, रमेश भाई ओहजा जी, योग गुरु बाबा रामदेव, साध्वी भगवती और मुरारी बापू जी, गायक कैलाश खेर सहित कई साधू संत और हजारों श्रद्धालु व भक्त उपस्थित थे।