कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने हल्द्वानी नैनीताल स्थित नजूल व रेलवे की भूमि के कब्जा धारकों के परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा
 
        देहरादून 04 जनवरी 2023,
पूर्व प्रतिपक्ष नेता प्रीतम सिंह ने कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल के साथ हल्द्वानी नैनीताल स्थित नजूल व रेलवे की भूमि के कब्जा धारकों के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है।
कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री श्री धामी को अवगत कराया कि, उक्त प्रकरण में दायर की गई जनहित याचिकाओं पर उच्च न्यायालय में उत्तराखंड सरकार की ओर से कमजोर पैरवी हुई है। जिसके कारण जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में नजूल भूमि पर वर्षों से बसी हुई विभिन्न अनुसूचित मलिन बस्तियों के निवासियों के बेघर होने की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
ज्ञापन में एक जनहित याचिका 178/2013 का उद्धरण देते हुए बताया गया कि रेलवे ने एक शपथ पत्र दिया है जिसमें उन्होंने सिर्फ 29 एकड़ भूमि को पर मालिकाना हक जताया है वर्तमान में उच्च न्यायालय नैनीताल ने समस्त विवादित भूमि 78 एकड़ भूमि से बेदखली के आदेश दिए हुए हैं। यद्यपि समय रहते इस भूमि के कब्जा धारकों को अन्यत्र बसाया जा सकता है । परंतु शासन- प्रशासन के हीलाहवाली के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते 4365 परिवार लगभग 50000 लोग बेघर होने की स्थिति में पहुंच गए हैं।
ज्ञापन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कोरोना महामारी की विभीषिका तथा प्रदेश में शीत लहर के प्रकोप के चलते सम्बंधित मलिन बस्तियों की बेदखली की कार्यवाई में मानवीय दृष्टिकोण अपनाने तथा शीर्ष न्यायालय में राज्यवासियों के पक्ष में मजबूत पैरवी हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया।
इस दौरान विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी , पूर्व विधायक गंगोत्री विजयपाल सिंह सजवाण , पूर्व विधायक राजपुर रोड़ राजकुमार एवं अनेक वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                