देहरादून 13 अप्रैल 2023,
भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के रोजगार महानिदेशालय के अन्तर्गत चलाए जाने वाले नेशनल कैरियर सर्विस सेंटर देहरादून द्वारा दिव्यांग जनों को प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। नेशनल कैरियर सर्विस सेंटर भारत सरकार के रोजगार महानिदेशालय द्वारा 2018 में स्थापित किया गया है। यह केन्द्र उत्तराखंड के सभी दिव्यांग जनों को रोजगार पंजीकरण, स्वरोजगार, कौशल विकास व व्यवसायिक मार्गदर्शन की सेवाए प्रदान कर उन्हें स्वावलम्बी बनाता है।
सहायक निदेशक रोजगार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय जितेन्द्र कुमार ने अवगत कराया कि, नेशनल कैरियर सर्विस सेंटर द्वारा दो ट्रेडो/ व्यवसायों 1. कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स 2- कंप्यूटर ऑपरेशन एंड आईटी इनेबल्ड सर्विसेज, दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क एक वर्षीय प्रशिक्षण कोर्स संचालित किया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान रु 2500 प्रतिमाह छात्रवृत्ति भी डीबीटी के माध्यम से प्रदान किया जाता है। इस केन्द्र की सेवाएं 15 से 50 आयु तथा 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता वाले सभी दिव्यांगों हेतु उपलब्ध है। इस केन्द्र में प्रवेश हेतु कोई न्यूनतम शैक्षिक योग्यता निर्धारित नहीं है। सेवायें /प्रशिक्षण मूल्याकन उपरांत सेवार्थी की सक्षमता व अभिरुचि पर निर्भर करती है।
केन्द्र द्वारा निजी क्षेत्र में सेवायोजन हेतु समय समय पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। केन्द्र द्वारा गैर सरकारी/ सरकारी संस्थानों के सहयोग से उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में पुनर्वास शिविरों का आयोजन करता रहता है।
इच्छुक दिव्यांगजन अपने आधार लिंक युक्त बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो, दिव्यांगता सर्टिफिकेट, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र व जाती प्रमाण पत्र के ओरिजनल व एक सेट फोटो कापी के साथ इस केंद्र में सम्पर्क कर उपलब्ध सेवाओं से लाभान्वित हो सकते हैं।