October 31, 2025

कोच्चि की समुद्री सीमा पर 12 हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स पकड़ी।

Handcuffs on top of a fingerprint form.

देहरादून 14 मई 2023,

दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और भारतीय नौसेना ने संयुक्त अभियान में अरब सागर में कोच्चि की समुद्री सीमा पर 12 हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स हेरोइन पकड़ी है। ये अब तक के सबसे बड़ा ऑपरेशन बताया जा रहा है।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और भारतीय नौसेना ने अरब सागर में 2600 किलोग्राम ड्रग्स पकड़ी है। जिसकी कीमत तकरीबन 12 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है। मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया कि, पकड़ी गई ड्रग्स ईरान से आ रही थी। जिसे गुजरात में बंदरगाह पर पहुंचने से पहले ही पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपी को कोची के बंदरगाह ले जाया गया, जहां नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और भारतीय नौसेना मामले में आगे की जांच शुरू करेगी।

इससे पहले साल 2021 में मुंद्रा बंदरगाह पर लगभग तीन हजार किलोग्राम ड्रग्स हेरोइन पकड़ी गई थी। साल 2021 के मामले में ने शुक्रवार को ही तीसरी चार्जशीट दाखिल की है। यह खेप कथित तौर पर ईरान के बंदरगाह शहर बंदर अब्बास के रास्ते अफगानिस्तान से भारत में तस्करी कर लाई गई थी। एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि पंजाब के अमृतसर निवासी पंकज वैद्य उर्फ अमित के खिलाफ अहमदाबाद स्थित एनआईए की विशेष अदालत में पूरक आरोपपत्र दाखिल किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.