लंपी स्किन डिजीज को देखते हुए उत्तराखंड में पशुओं को एक जिले से दूसरे जिले में ले जाने पर प्रतिबंध।
 
        देहरादून 17 मई 2023,
पशुओं में फैल रही लंपी स्किन डिजीज को देखते हुए उत्तराखंड शासन ने सभी प्रकार के पशुओं को एक जिले से दूसरे जिले में ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस संबंध में देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि उत्तराखण्ड शासन द्वारा राज्य के जनपदो में गौवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं में लंपी स्किन डिजीज के लक्षण पाये जाने के दृष्टिगत पशुओं में संक्रामक और संसर्गजन्य रोगो के नियन्त्रण और रोकथाम अधिनियम, के तहत पशुओं को अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर्जनपदीय परिवहन पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके साथ ही पशुओं के आवागमन, प्रदर्शनी एवं समस्त गतिविधियों पर प्रतिबन्ध लगाने के आदेश जारी किए हैं।
उक्त आदेश की अवहेलना के लिये यदि कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                