वर्ल्ड कप मुकाबला हारने के बाद विराट कोहली से बाबर आजम ने हस्ताक्षरित जर्सी ली। वायरल वीडियो
 
        पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारतीय बल्लेबाजी के मुख्य आधार विराट कोहली के साथ एक हल्का-फुल्का पल साझा किया, जब शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मेन इन ब्लू द्वारा पड़ोसियों को सात विकेट से हराने के बाद कोहली ने उन्हें एक हस्ताक्षरित जर्सी भेंट की। बताया जा रहा है के बाबर आजम ने यह टीशर्ट अपने अंकल के लड़के के लिए मांगी थी जो की विराट कोहली का फैन हे।
पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए कहा की मैच हारने के बाद बाबर को ऐसा नहीं करना चाहिए था। अगर उसे लेनी ही थी तो प्राइवेटली ले सकता था, मीडिया के सामने नहीं।
FANBOY MOMENT FOR BABAR AZAM….!!
Babar asks for a signed from Virat Kohli and Virat gives it.https://t.co/Caq3GoQoaV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 14, 2023

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                