December 17, 2025

Two youths associated with BJP threw ink and slapped Congress candidate from North East Delhi Kanhaiya Kumar.

दिल्ली , तथा कथित भाजपा से जुड़े दो युवकों ने करतार नगर थाना उस्मानपुर दिल्ली में नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर स्याही फैंकी और थप्पड़ मारने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।

बताया जा रहा है कि, माला पहनाने के बहाने दोनों युवक कन्हैया कुमार के पास पहुंचे और पहले स्याही फेंकी और इसके साथ ही कन्हैया कुमार को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना से गुस्साए कन्हैया कुमार के समर्थकों ने दोनों युवक को पकड़ लिया और हल्की सी मारपीट की। इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों युवकों ने घटना के बाद एक वीडियो भी जारी किया है। यधपि हमारा पोर्टल इस प्रसारित वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

वीडियो में एक युवक कहता है, ‘जय श्रीराम, जय गौ माता की। जिस कन्हैया कुमार ने ‘भारत तेरे टुकड़े ……. हम शर्मिंदा हैं’ के नारे लगाए थे, हम दोनों भाइयों ने मुंह पर स्याही फेंककर और थप्पड़ मारकर जवाब दिया है।जब तक हमारे जैसे सनातनी शेर जिंदा हैं, भारत के टुकड़े कोई नहीं कर सकता है। आगे वीडियो में दूसरा युवक कहता है, ‘कन्हैया देश को तोड़ने की बात करता है। इसे दिल्ली में घुसने नहीं देंगे। इसका इलाज कर दिया है’। इसके बाद दोनों युवक भारत माता की जय, इंडियन आर्मी जिंदाबाद, गौ माता की जय, जय श्री राम’ का नारे लगाते हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, हमला भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनोज तिवारी के इशारे पर हुआ है। मौजूदा सांसद तिवारी उनकी बढ़ती लोकप्रियता से निराश हैं। इसीलिए उन्होंने उन पर हमला करने के लिए गुंडे भेजे हैं । हिंसा का जवाब जनता 25 मई को वोट से देगी।

कांग्रेस ने इस हमले की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी से जुड़े गुंडों ने इस घटना को अंजाम दिया है।उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हार को देखते हुए बीजेपी हताशा में हिंसा पर उतर आई है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इस तरह के हमले से कन्हैया घबराने वाले नहीं हैं तथा इंडिया गठबंधन का हर कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा है।

वहीं स्थानीय पार्षद छाया शर्मा की ओर से की गई शिकायत में कहा गया है कि कुछ लोग आए और कन्हैया कुमार के गले में माला डालकर थप्पड़ मार दिया। माला पहनाने के बाद उन पर स्याही फेंक दी। कन्हैया और उनके साथ मारपीट की गई।जब छाया शर्मा ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया।

 

Two youths associated with BJP threw ink and slapped Congress candidate from North East Delhi Kanhaiya Kumar.

 

 

उच्च

 

 

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.