Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the pennews domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/hy55hp3a22dd/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
The fifth phase of voting will be held in 8 states/UTs, including 49 Lok Sabha seats, and 35 assembly constituencies in Odisha. - Separato Spot Witness Times
निर्वाचन

The fifth phase of voting will be held in 8 states/UTs, including 49 Lok Sabha seats, and 35 assembly constituencies in Odisha.

दिल्ली , भारत निर्वाचन आयोग ने कल 20 मई 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के लिए पूरी तरह तैयार है। 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के 49 संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है। ओडिशा विधानसभा की 35 विधानसभा सीटों के लिए भी एक साथ मतदान होगा।मतदान दलों (पोलिंग पार्टीज) को मशीनों और चुनाव सामग्री के साथ उनके संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है।

आयोग ने मतदाताओं से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर आने तथा जिम्मेदारी और गर्व के साथ मतदान करने का आह्वान किया है। लोकसभा चुनाव 2024 में अब तक सभी मतदान केंद्रों पर लगभग 66.95% मतदान हुआ है। चल रहे आम चुनावों के पहले चार चरणों के दौरान लगभग 45 करोड़ 10 लाख व्यक्ति पहले ही मतदान कर चुके हैं।

5- चरण में जिन 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान होना है वे इस प्रकार हैं – बिहार, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल। इस चरण में मुंबई, ठाणे, लखनऊ जैसे नगरों में मतदान हो रहा है ।

बता दें कि, बचे हुए इन 3 चरणों का मतदान 1 जून तक चलेगा और वोटों की गिनती 4 जून, 2024 को होगी।

चरण 5 हेतु तथ्य:

1. आम चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए मतदान कल 20 मई, 2024 को 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 49 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों [सामान्य-39; अनुसूचित जनजाति (एसटी)-03; अनुसूचित जाति (एससी)-07] के लिए होगा। मतदान प्रातः 7 बजे शुरू होता है और शाम 6 बजे समाप्त होता है [मतदान समाप्त होने का समय संसदीय क्षेत्र (पीसी) के अनुसार भिन्न हो सकता है]।

2. ओडिशा के 35 विधानसभा क्षेत्रों (सामान्य-21; एसटी-08; एससी-06;) में भी ओडिशा विधानसभा की सीटों के लिए मतदान होगा।

3. लगभग 9.47 लाख मतदान अधिकारी 94,732 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 8.95 करोड़ से अधिक मतदाता हैं।

4. 8.95 करोड़ से अधिक मतदाताओं में 4.69 करोड़ पुरुष, 4.26 करोड़ महिला और 5409 तृतीय लिंग (थर्ड जेंडर) मतदाता शामिल हैं।

5. चरण 5 के लिए 85+ वर्ष के 7.81 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता, 100 वर्ष से अधिक आयु के 24,792 मतदाता और 7.03 लाख दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) मतदाता हैं, जिन्हें अपने घर से ही आराम से मतदान करने का विकल्प प्रदान किया गया है।

6. मतदान और सुरक्षा कर्मियों को 17 विशेष रेलगाड़ियाँ और 508 हेलीकॉप्टर उड़ानों से ले जाया गया।

7. 153 पर्यवेक्षक (55 सामान्य पर्यवेक्षक, 30 पुलिस पर्यवेक्षक, 68 व्यय पर्यवेक्षक) मतदान से कुछ दिन पहले ही अपने निर्वाचन क्षेत्रों में पहुंच चुके हैं। वे अत्यधिक सतर्कता बरतने के लिए आयोग की आंख और कान के रूप में कार्य करते हैं। इसके अतिरिक्त, कुछ राज्यों में विशेष पर्यवेक्षकों को भी तैनात किया गया है।

8. मतदाताओं को किसी भी प्रकार के प्रलोभन दिए जाने से सख्ती से और तेजी से निपटने के लिए कुल 2000 उड़न दस्ते (फ्लाइंग स्क्वॉड), 2105 स्थाई (स्टेटिक) निगरानी टीमें, 881 वीडियो निगरानी टीमें और 502 वीडियो देखने वाली टीमें चौबीसों घंटे निगरानी रख रही हैं।

9. कुल 216 अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकियां और 565 अंतरराज्यीय सीमा चौकियां शराब, नशीली दवाएं (ड्रग्स), नकदी और मुफ्त वस्तुओं के किसी भी अवैध प्रवाह पर कड़ी निगरानी रख रही हैं। समुद्री और हवाई मार्गों पर कड़ी निगरानी रखी गई है।

10. पेयजल, छायायुक्त स्थान (शेड), शौचालय, रैंप, स्वयंसेवक, व्हीलचेयर और बिजली जैसी सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बुजुर्गों और विकलांग व्यक्तियों सहित प्रत्येक मतदाता आसानी से अपना मत (वोट) डाल सके।

11. सभी पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्चियाँ वितरित कर दी गई हैं। ये पर्चियाँ एक सुविधा उपाय के रूप में और आयोग की ओर से आकर मतदान करने के निमंत्रण के रूप में भी काम करती हैं।

12. मतदाता इस लिंक https://electoralsearch.eci.gov.in/ के माध्यम से अपने मतदान केंद्र का विवरण और मतदान का दिन देख सकते हैं

13. आयोग ने मतदान केंद्रों पर पहचान सत्यापन के लिए मतदाता पहचान पत्र (ईपीआईसी) के अलावा 12 वैकल्पिक दस्तावेज भी उपलब्ध कराए हैं। यदि कोई मतदाता मतदाता सूची में पंजीकृत है तो इनमें से कोई भी दस्तावेज दिखाकर मतदान किया जा सकता है।

बता दें कि, बचे हुए इन 3 चरणों का मतदान 1 जून तक चलेगा और वोटों की गिनती 4 जून, 2024 को होगी।

The fifth phase of voting will be held in 8 states/UTs, including 49 Lok Sabha seats, and 35 assembly constituencies in Odisha.

****

Related posts

Jammu and Kashmir elections: Congress-National Conference alliance wins 48 of 90 seats: BJP second largest party with 29 seats .

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड में होटलों व रेस्टोरेंट में ग्राहकों को मिलेगी 20 % छूट, जानिए क्या है ये प्रस्ताव

उत्तराखंड: लोकसभा चुनावों को लेकर मतदान शुरू हो गया है

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment