November 1, 2025

The 19th “Governors Cup Golf Tournament” was inaugurated by Governor Lieutenant General Gurmeet Singh (R).

नैनीताल , राजभवन गोल्फ क्लब नैनीताल द्वारा आयोजित 19वां ’’गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट’’ का राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शुभारम्भ किया। तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट में इस वर्ष 121 गोल्फर प्रतिभाग कर रहे हैं। टूर्नामेंट के पहले दिन आज 55 गोल्फर खेले जिनमें 06 महिलाएं, 37 सामान्य वर्ग, 04 सुपर वेटरन, एवं 08 जूनियर गोल्फर शामिल थे।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि राजभवन गोल्फ क्लब का अपने आप में अलग महत्व है। देश के विभिन्न भागों से यहां आने वाले खिलाड़ी गोल्फ खेलने के साथ ही उत्तराखण्ड की नैसर्गिक सुंदरता का भी लुत्फ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि 18वें गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट की सफलता के बाद इस वर्ष भी यह टूर्नामेंट अधिक सफल रहने की उम्मीद है। राज्यपाल ने कहा कि गोल्फ टूर्नामेंट में 07 वर्ष के बच्चे और 75 वर्ष से ऊपर तक के सुपर वेटरन खेल रहे हैं जिससे टूर्नामेंट की रोचकता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि 11 महिलाएं भी इस टूर्नामेंट में खेल रही हैं । उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में उत्तराखण्ड से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी यहां का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस मौके पर सचिव राज्यपाल रविनाथ रमन, आयुक्त कुमाऊँ मंडल दीपक रावत, डीआईजी योगेंद्र रावत, अपर सचिव स्वाति एस. भदौरिया, एसएसपी पी. एन. मीणा, परिसहाय राज्यपाल अमित श्रीवास्तव, मेजर सुमित कुमार, वित्त नियंत्रक डॉ. तृप्ति श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक सूचना डॉ. नितिन उपाध्याय, गोल्फ कैप्टन कर्नल (रि.) विवेक भट्ट सहित स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, इस टूर्नामेंट के प्रायोजक, सहप्रायोजकसंस्थानों के प्रतिनिधि और गोल्फर्स उपस्थित रहे।

The 19th “Governors Cup Golf Tournament” was inaugurated by Governor Lieutenant General Gurmeet Singh (R).

वो

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.