November 9, 2025

प्रदेश की दो टीमें खेले बिना सुब्रतो कप से बाहर

उत्तराखंड की दो टीमें सुब्रतो कप अंडर-15 फुटबॉल चैंपियनशिप में खेले बिना बाहर हो गई है। आयोजकों ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज (देहरादून) और एमेनिटी स्कूल (रुद्रपुर) का मेडिकल परीक्षण कराया और पाया कि उनके खिलाड़ी तय से अधिक उम्र के हैं।

बेंगलुरु में 2 सितंबर से अंडर 15 बालक वर्ग के खिलाड़ियों का टूर्नामेंट होना था लेकिन इससे पहले आयोजकों की ओर से खिलाड़ियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया। मेडिकल परीक्षण में खिलाड़ियों की उम्र को लेकर सवाल खड़ा है। बताया गया है कि उत्तराखंड की दो टीमों सहित देशभर की 35 टीमों में से 22 टीम अधिक उम्र के खिलाड़ियों को मैदान में उतरने की वजह से बाहर हो गई है।

उत्तराखंड सहित यह टीमें हुईं बाहर

मणिपुर, वायु सेना स्कूल, आर्मी बॉय कोय, असम, सीबीएसई, छत्तीसगढ़, दादर और नगर हवेली, दिल्ली, गोवा, केरल, महाराष्ट्र, मेघालय, एनसीसी, सैनिक स्कूल, सिक्किम, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और श्रीलंका।

अब केवल यह टीमें लेंगी हिस्सा

बेंगलुरु में होने वाले सुब्रतो कप अंडर-15 फुटबॉल टूर्नामेंट में अब केवल 13 टीमें हिस्सा लेंगी। ये टीमें हैं : चंडीगढ़, सीआईएससीई, आईपीएससी, हरियाणा, झारखंड, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, नागालैंड, बिहार, एनबीएस, पश्चिम बंगाल और आईएसएसओ।

चौंकाने वाला है महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज का मामला

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज (देहरादून) का मामला चौंकाने वाला है क्योंकि यह राज्य सरकार की ओर से संचालित स्पोर्ट्स कॉलेज है। स्पोर्ट्स कॉलेज में खिलाड़ियों को उचित मेडिकल जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाता है। खेल प्रेमियों का कहना है कि यदि कॉलेज में ओवरएज खिलाड़ियों को प्रवेश दिया गया है, तो मेडिकल और चयन प्रक्रिया में सुधार करना होगा।

 

कहते हैं खेल विभाग के अधिकारी

खेल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सरकारी प्रमाण पत्रों के आधार पर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में एडमिशन होते हैं। उम्र के लिए नगर पालिका और नगर निगम के प्रमाण पत्रों को देखा जाता है। जो संवैधानिक रूप से मान्य है लेकिन बेंगलुरु में एयर फोर्स की ओर से मेडिकल कराया गया था। जिसमें महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के चार और एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के पांच खिलाड़ी तय से अधिक उम्र के निकले।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.