December 16, 2025

Staff Selection Commission uploaded the revised dates of all the recruitment examinations of SSC on the official website of SSC ssc.gov.in.

दिल्ली , स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (10+2) परीक्षा (एसएससी,सीएचएसएल 2024) टियर 1 एवं सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 ( एसएससी सलेक्शन पोस्ट फेज- 12) भर्ती परीक्षा के लिए संशोधित तारीखों की घोषणा कर दी है। संशोधित तारीखें एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर अपलोड की गई है।

एसएससी की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक सिलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन फेज 12 2024 परीक्षा का आयोजन 20, 21, 24, 25 और 26 जून 2024 को किया जाएगा। इसके अलावा एसएससी सीएचएसएल 2024 टियर-1 एग्जाम निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10 11 जुलाई 2024 को संपन्न की जाएगी।।

वहीं एसएससी ने नोटिफिकेशन में बताया गया है कि दिल्ली पुलिस एवं सीएपीएफ सब-इंस्पेक्टर भर्ती की परीक्षाएं पहले से निर्धारित तिथियों 27 से 29 जून 2024 तक आयोजित की जाएंगी। एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट प्राप्त कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड एग्जाम से कुछ दिन पूर्व एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर डाउनलोड कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाना होगा। बिना एड मिट कार्ड एवं पहचान पत्र के परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी।

Staff Selection Commission uploaded the revised dates of all the recruitment examinations of SSC on the official website of SSC ssc.gov.in.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.