October 31, 2025

Fight between two parties during voting in Mangalore Assembly seat. Congress demonstrated strongly.    

हरिद्वार, बहुजन समाजवादी पार्टी के विधायक शरबत करीम अंसारी की मृत्यु के बाद खाली हुई हरिद्वार जिले में मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। इस सीट पर आज सुबह से मतदान शुरू हुआ। इसी दौरान लिब्बारहेडी गांव के बूथ संख्या 53-54 पर बसपा और भाजपा के कार्यकर्ता में वोटिंग को लेकर विवाद हो गया। कार्यकर्ताओं में जमकर लाठी डंडे चले। इस मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं।

सूचना पर दोनों दलों के बड़े नेता लिब्बारहेडी गांव में पहुंच गए। भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। लिब्बारहेड़ी में मौजूद रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि दो दलों के कार्यकर्ताओं में मारपीट हुई है।

वहीं मंगलोर विधानसभा में मतदान के दौरान हुई हिंसा के लिए कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शासन, प्रशासन और भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। लोगों को वोट न डालने के लिए भाजपा द्वारा आतंकित किया गया। उन्होंने कहा कि, हमने ऐसी कल्पना भी नहीं की थी, शांतिपूर्ण उत्तराखंड में कांग्रेस को वोट डालने वालों को इस तरह डराया जाएगा। लिब्बारहेड़ी में सरकार की शह पर लाठी-डंडे चलाए गए, हिंसा हुई, घायल लोग सड़कों पर पड़े हुए थे, उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं था। कांग्रेस नेता हरीश रावत कहा कि उत्तराखंड राज्य को बनाने में लाखों लोगों का योगदान रहा है। लिब्बारेहडी में चुनाव के लिए हिंसा का जो तांडव सत्तारूढ़ भाजपा के प्रश्रय में हुआ । यह हमने पहले कभी नहीं देखा।

मतदान के दौरान हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए लिब्बारहेडी गांव में हंगामा कर जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया। धरने में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रतिपक्ष नेता यशपाल आर्य, विधायक प्रीतम सिंह , सांसद इमरान मसूद, मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी निजामुद्दीन और अनेक कांग्रेस विधायक पर बैठे।

Fight between two parties during voting in Mangalore Assembly seat. Congress demonstrated strongly.

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.