October 31, 2025

you are spending your ability, strength and time for the upliftment of human society, then you are also making a sacrifice: Satpal Maharaj.  

लखनऊ, प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को लखनऊ स्थित इंदिरागांधी प्रतिष्ठान विभूति खंड के मर्करी हाल में वयम वरेण्यम फाउंडेशन द्वारा आयोजित “शौर्य महोत्सव-2024” में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। यह कार्यक्रम मां भारती के अमर सपूतों, बलिदानियों, क्रांतिकारियों की महान परम्परा से नई पीढ़ी को साक्षात्कार कराने के लिए आयोजित किया गया।

वयम वरेण्यम फाउंडेशन के “शौर्य महोत्सव-2024” के अवसर पर बोलते हुए श्री महाराज ने कहा कि अब समय बदल चुका है। बलिदान के प्रकार भी बदल चुके हैं। अगर आप मानव समाज के उत्थान के लिए, उसकी बेहतरी के लिए अपना सामर्थ्य, शक्ति, अपने हिस्से का सुख और समय व्यय कर रहे हैं तो आप भी बलिदान कर रहे हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि वरेण्यम फाउंडेशन एक ऐसे ही लोगों का समूह है जो समाज निर्माण में सहयोग कर रहा है। और नए नए लोगों को इस पुनीत कार्य से जोड़ कर इस श्रृंखला को हर दिन मजबूत कर रहा है।

उन्होंने कहा कि वयम वरेण्यम फाउंडेशन ने 2020 में कोविड काल के दौरान सामुदायिक रसोई व अन्य सामाजिक सेवाएं जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई। इसके अलावा 2021 में जब एक बार फिर से कोविड ने दस्तक दी तो वयम् ने दवा व ऑक्सीजन सिलेंडर आदि से समाज सेवा की।

If you are spending your ability, strength and time for the upliftment of human society, then you are also making a sacrifice: Satpal Maharaj.

 

 

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.