देहरादून, चिन्हित उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारियों को राज्याधीन सेवा में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिये जाने संबंधी विधेयक को राजभवन से मंजूरी मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्यपाल का आभार व्यक्त किया है। वहीं काबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा आज देहरादून कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचे। यहां पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त मंच द्वारा , राज्य आंदोलनकारियों को राज्याधीन सेवाओं में 10 % क्षैतिज आरक्षण और चिन्हीकरण के लंबित प्रकरणों के निस्तारण की माँग को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन क्रमिक अनशन पर बैठे आंदोलनकारियों से मिले। इस दौरान श्री बहुगुणा के साथ वरिष्ठ आंदोलनकारी विवेकानंद खंडूड़ी, रविन्द्र जुगरान, सुभाष बहुगुणा आदि अनेक राज्य आंदोलनकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर काबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आंदोलनकारियों को राज्याधीन सेवाओं में 10 % क्षैतिज आरक्षण के विधेयक को राज्यपाल के यहाँ से मंजूरी मिलने की बधाई दी । इसका श्रेय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पहले दिन से ही इस मामले में गंभीर थे मगर इसमें जो देरी हुई है उसके लिये उन्होंने खेद प्रकट किया । चिन्हीकरण के मामले में बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में भी वह मुख्यमंत्री से बात करेंगे।
इसके बाद उन्होंने सँयुक्त मंच के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से अनिश्चितकालीन आंदोलन और क्रमिक अनशन को खत्म करने का आग्रह किया। कहा कि, आज रक्षा-बंधन का शुभ अवसर है सभी की बहनें आज आप लोगों का घर में इंतजार कर रही होंगी, आप लोगों की एक जरूरी माँग पूरी हो चुकी है दूसरी पर भी बात करते हैं। जिस पर धरने पर बैठे आंदोलनकारियों ने आपस में विचार कर उनकी बात पर सहमति जताते हुए धरने की समाप्ति की घोषणा कर दी। इसके बाद सयुंक्त मंच के संयोजक क्रांति कुकरेती ने समर्थन में आये सभी साथियों का आभार प्रकट करते हुऐ 2-4 दिन में भविष्य के लिये आंदोलनकारियों की एक प्रदेश स्तरीय समिति बनाने की बात कही जिस डीएवी के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र पोखरियाल ने भी हामी भरी।
बता दें कि,उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त मंच ने राज्य आंदोलनकारियों को राज्याधीन सेवाओं में 10 % क्षैतिज आरक्षण और चिन्हीकरण के लंबित प्रकरणों के निस्तारण की माँग को लेकर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन चलाया हुआ है। आज आंदोलन का उनीसवें दिन और क्रमिक अनशन नोवें दिन भी जारी रहा। आज क्रमिक अनशन पर बैठने वालों में ऋषिकेश से रेनू नेगी,सरोजनी थपलियाल,शेर सिंह रावत, शिव राज सिंह रावत आदि थे।
आज धरने पर ओमी उनियाल,विजयेश नवानी, विनय उनियाल,हरदीप सिंह,विजय प्रताप मल्ल, आशीष उनियाल,राजेश नेगी,जगदीश चौहान, क्रांति अभिषेक, सुधीर नारायण शर्मा,विकास रावत,खुशपाल सिंह परमार,जगदीश पन्त, अम्बुज शर्मा,शांति प्रसाद भट्ट, नत्थी सिंह रावत, शिवराज सिंह रावत, सुनीता ठाकुर,बाल गोविंद डोभाल, यशवंत सिंह रावत, जगमोहन रावत, रामकिशन, शैलेश सेमवाल, माया डिमरी, नरेंद्र ध्यानी, सुधीर नारायण शर्मा, दुर्गा बहादुर क्षेत्री, हरीश पाठक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
- Cabinet Minister Saurabh Bahuguna expressed gratitude to Chief Minister Pushkar Singh Dhami for getting approval from Raj Bhavan for the bill regarding giving 10 percent horizontal reservation in state services to the state agitators.