October 31, 2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की समृद्ध संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु समेकित प्रयासों पर बल दिया

रुद्रप्रयाग, मुुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को जनपद रुद्रप्रयाग के भ्रमण के दौरान ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में पूजा अर्चना की और राज्य की समृद्ध संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु समेकित प्रयासों पर बल दिया। इस दौरान उखीमठ क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं भी की गई हैं, जिन्हें जल्द धरातल पर उतारा जाएगा। केदार घाटी में आई आपदा के बाद अनेक निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस वर्ष जुलाई में आई आपदा के दौरान वे सभी लोगों के साथ स्वयं जनता के बीच में मौजूद रहे। आपदा के बाद दूसरे चरण की यात्रा को भी जल्द शुरू किया गया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रुद्रप्रयाग जनपद को आदर्श जनपद के रूप में पहचान मिलेे, इसके लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि केदार घाटी में महिलाएं निरंतर नवाचार को बढ़ावा दे रही हैं। हमारी बहनों द्वारा एक से बढ़कर एक गुणवत्तापूर्ण और अच्छी पैकेजिंग के साथ स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है। आज हमारे स्थानीय उत्पादों की मांग पूरे देश और दुनिया में हो रही है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह, विभिन्न संगठनों एवं आमजन के साथ मिलकर हम इस क्षेत्र में विकास एवं समृद्धि का नया अध्याय स्थापित करने का काम करेंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया राज्य सरकार द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को शीतकालीन चारधाम यात्रा को बढ़ावा देने के मकसद से दिशा निर्देश दिए गए हैं। शीतकालीन यात्रा को लेकर भी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं। आगामी दिनों में चार धाम यात्रा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक भी की जानी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार यात्रा समाप्त होते ही आगामी यात्रा की तैयारी में जुट गई है। शीतकालीन यात्रा में भी लोगों को काम मिले, इसके लिए भी कार्य किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास के लक्ष्यों की सूची में उत्तराखण्ड प्रथम स्थान पर आया। राज्य में बेरोजगारी दर घटी है। जीएसटी संग्रह में राज्य ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जीएसडीपी में भी राज्य ने 1.3 गुणा की वृद्धि की है। सरकार ने राज्य में बीते तीन साल में अब तक लगभग 19 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य सरकार भू कानून लाने वाली है।

इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी, श्रीमती आशा नौटियाल, श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, दायित्वधारी चण्डी प्रसाद भट्ट, भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर पंवार सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

Chief minister Pushkar Singh Dhami

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.