उत्तराखंड निकाय चुनाव: भाजपा व कांग्रेस के घोषित महापौर प्रत्याशी।
 
        Oplus_131072
उत्तराखंड के राज्य निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2024-25 के लिए नगर स्थानीय निकाय आम चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी थी। आज दिनांक 30 दिसंबर नामांकन की आखिरी तारीख है। ये चुनाव राज्य भर में 11 नगर निगमों, 43 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों के लिए होंगे।
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र प्राप्त करने की तिथि 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक निर्धारित की गई है। उम्मीदवार 2 जनवरी को अपने नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। आयोग ने मतदान की तारीख 23 जनवरी, 2025 तय की है, जबकि मतों की गिनती 25 जनवरी, 2025 को होगी।
भारतीय जनता पार्टी ने हरिद्वार में महापौर पद के लिए किरण जैसल, श्रीनगर में आशा उपाध्याय, कोटद्वार में शैलेंद्र रावत, पिथौरागढ़ में कल्पना देवलाल, अल्मोड़ा में अजय वर्मा ,ऋषिकेश में शंभू पासवान, रुड़की में अनीता देवी अग्रवाल, हल्द्वानी में गजराज सिंह बिष्ट, काशीपुर में दीपक बाली और रुद्रपुर में विकास शर्मा को पार्टी का उम्मीदवार बनाया हैं।
भाजपा ने देहरादून महापौर के लिए सौरभ थपलियाल, वहीं कांग्रेस ने वीरेंद पोखरियाल को मैदान में उतारा हे। दोनों ही प्रत्याशी डी ए वी पी जी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हैं।
वहीं कांग्रेस ने रविवार को मेयर प्रतियाशियों की सूची जारी की है। इसमें रुद्रपुर से मोहन खेडा, अल्मोड़ा से भैरव गोस्वामी, हरिद्वार से अमरेश वालियान और रूड़की से पूजा गुप्ता , ऋषिकेश से दीपक जाटव, कोटद्वार से रंजना रावत और देहरादून से वीरेंद पोखरियाल को प्रत्याशी घोषित किया है ।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                