हरिद्वार: सलेमपुर स्थित एक कबाड़खाने में देर शाम अचानक आग लगने से हड़कंप
हरिद्वार जिले के सलेमपुर स्थित एक कबाड़खाने में देर शाम अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया।
दमकल विभाग की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग में लाखों का कबाड़ और प्लास्टिक का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
दमकल विभाग आग के कारणों की जांच और नुकसान का आकलन करने में जुटा है। समय पर आग पर काबू पाकर दमकल कर्मियों ने आग को फैलने से रोक दिया।
