08 May 2025
दिल्ली , जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना और वायुसेना ने संयुक्त अभियान “ऑपरेशन सिंदूर” से दिया। जिसमें पाकिस्तान ऑक्कुपाईड कश्मीर पीओके में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को एयर स्ट्राइक और मिसाइल हमलों से ध्वस्त कर दिया । इसमें मुरीदके स्थित लश्कर ए तैयबा के हेडक्वार्टर, बहावलपुर में जैश ए मोहम्मद के लॉन्चिंग पैड भी शामिल हैं। ये ठिकाने आतंकी सरगना हाफिज सईद और मसूद अजहर के सबसे सुरक्षित अड्डे माने जाते थे। इस एयर स्ट्राइक में कम से कम 70 आतंकियों के मारे जाने की बात रिपोर्ट की जा रही है।
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई की सरकार ने “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता के बाद गुरुवार को एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की है। इसमें विपक्ष के भी कई बड़े नेता शामिल हुए। इस मीटिंग में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सभी सदस्यों को ब्रीफ किया। सूत्रों का दावा है कि इस मीटिंग में राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, यह अब भी जारी है। राजनाथ सिंह ने इस बैठक में कहा कि ऑपरेशन अभी चल रहा है और बॉर्डर पर हालात तेजी से बदल रहे हैं। इसलिए हम अभी डिटेल्स शेयर नहीं कर पाएंगे। इस सर्वदलीय बैठक में सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस जयशंकर, जे पी नड्डा और निर्मला सीतारमण ने हिस्सा लिया।
सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति का भी मुद्दा उठाया। साथ ही मीडिया रिपोर्ट में राफेल को लेकर जो दावा किया जा रहा है, उसपर भी सरकार की तरफ से कुछ नहीं किया गया है।
कांग्रेस की ओर से लोकसभा में नेता प्रति पक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस बैठक में शामिल हुए। तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय और द्रमुक के टी आर बालू , समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत, एनसीपी (एसपी) की सुप्रिया सुले, बीजद के सस्मित पात्रा और माकपा के जॉन ब्रिटास शामिल रहे। इनके अलावा जद (यू) नेता संजय झा, केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) नेता चिराग पासवान तथा एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी बैठक में शामिल हुए।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों की हत्या के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये सैन्य हमले किए गए।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सभी दलों की बैठक में विपक्ष से एकजुट रहने की अपील की है।