Uttar Pardesh, 09 Jun 2025,
राजा रघुवंशी की हत्या में पुलिस ने राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम को आज 9 जून की सुबह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से बदहवास हालत में गिरफ्तार कर लिया है। राजा रघुवंशी का शव मिलने के बाद से पुलिस लगातार सोनम की तलाश करती रही। सात दिन बाद पुलिस को मामले में बड़ी सफलता मिली है। यह ऐसा मिस्ट्री मर्डर है जिसमें पत्नी ने खुद अपना सिंदूर मिटाया है।
2 जून को राजा रघुवंशी का शव मेघालय के वेईसावडॉन्ग झरने के पास गहरी खाई में मिला। शव बुरी तरह सड़ चुका था। राजा के भाई विपिन ने ही राजा के शव की पहचान “हाथ पर बने राजा” टैटू से की। राजा रघुवंशी और सोनम 23 मई को सुबह 6 बजे होमस्टे से निकले थे। इसके बाद से दोनों ही लापता थे। दोनों की तलाश चल रही रही थी कि इस बीच सोनम और उसकी सास के बीच हुई बात का ऑडियो सामने आया। ऑडियो में सोनम ने बताया था कि वो यहां झरना देखने जा रहे हैं। इसके तुरंत बाद फोन का सम्पर्क टूट गया।
2 जून को राजा रघुवंशी का शव मिलने के बाद पुलिस की टीमें लगातार सोनम की तलाश करती रहीं। पुलिस ने सोनम के कॉल डिटेल खंगाले और सोनम के राज सिंह कुशवाहा से जुड़े रिश्ते की डोर सोनम तक पहुंची। 8- 9 जून की रात 1 बजे सोनम ने अपने भाई को कॉल कर कहा-“मैं बिट्टी हूं भाई” और फिर रोने लगी। ढाबे मालिक से मोबाइल लेकर उसने लोकेशन बताई। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए 9 जून सुबह सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के एक ढाबे से गिरफ्तार कर लिया। उस समय सोनम बदहवास हालत में थी। अभी इस घटना पर कुछ भी बोल नहीं रही है।
मेघालय के डीजीपी ने कहा- राजा मर्डर केस में उसकी पत्नी सोनम का ही हाथ था। राजा की हत्या भाड़े के किलर्स से करवाई गई है। इस हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने मध्य प्रदेश के तीन 3 हत्यारोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था एक आरोपी की तलाश अभी जारी है।
पुलिस के मुताबिक, 22 मई को राजा रघुवंशी और सोनम किराए के स्कूटर पर मावलखियात गांव पहुंचा और वहां से नोंग्रियाट गांव में प्रसिद्ध ‘लिविंग रूट ब्रिज’ देखने के लिए गया। वो रात भर एक होमस्टे में ठहरे थे। फिर 23 मई को सुबह वहां से दोनों निकले थे। इसके कुछ घंटों के बाद दोनों लापता हो गए। 2 जून को राजा रघुवंशी का शव मेघालय के वेईसावडॉन्ग झरने के पास गहरी खाई में सड़ी-गली अवस्था में मिला।