सावन के पहले सोमवार में शिवभक्ति का सैलाब
सावन के पहले सोमवार पर हरिद्वार के कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव अपनी ससुराल कनखल में ही निवास करते हैं और यहीं से सृष्टि का संचालन करते हैं। इसी मान्यता के चलते हजारों की संख्या में श्रद्धालु तड़के से ही मंदिर की परिक्रमा कर जलाभिषेक के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े दिखाई दिए।
हर-हर महादेव के गगनभेदी जयकारों के बीच पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं,पुलिस, पुलिसकर्मी, और सुरक्षाबलों की तैनाती के साथ-साथ CCTV से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। भीड़ प्रबंधन के लिए मंदिर प्रशासन के स्वयंसेवक भी मैदान में उतरे हुए हैं। सावन का पहला सोमवार श्रद्धा, सुरक्षा और शांति के माहौल में शिव आराधना को समर्पित हो गया है।
