Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the pennews domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/hy55hp3a22dd/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
त्यौहारी सीजन (धनतेरस एवं दीपावली)के दृष्टिगत देहरादून शहर मे आमजन की सुविधा हेतु दून पुलिस द्वारा जारी किया गया ट्रैफिक प्लान - Separato Spot Witness Times
देहरादून पुलिस राज्य समाचार

त्यौहारी सीजन (धनतेरस एवं दीपावली)के दृष्टिगत देहरादून शहर मे आमजन की सुविधा हेतु दून पुलिस द्वारा जारी किया गया ट्रैफिक प्लान

त्यौहारी सीजन (धनतेरस एवं दीपावली)के दृष्टिगत देहरादून शहर मे आमजन की सुविधा हेतु दून पुलिस द्वारा जारी किया गया ट्रैफिक प्लान

आगामी त्योहारी सीजन (धन तेरस, दीपावली, भैय्या दूज तथा गोवर्द्धन पूजा) के दौरान आमजन को असुविधा से बचाने हेतु निम्न प्रकार ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। आमजन से अपील कृपया किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने हेतु यातायात प्लान का पालन करें।

ट्रैफिक प्लान के बारे में लगातार RED FM व अन्य प्रसारण माध्यम व देहरादून पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार अपडेट दिया जाता रहेगा, आमजन से अनुरोध है कि ट्रैफिक प्लान की जानकारी का अपडेट रखकर आवागमन करे*

— *रुट एवं पार्किंग प्लान* —

 सहस्त्रधारा / रायपुर रोड /राजपुर रोड / सुभाष रोड / डालनवाला क्षेत्र से आने वाले वाहन 1. काबुल हाऊस, नियर सर्वे चौक 2. मंगला देवी इण्टर कॉलेज परिसर 3. मल्टीस्टोरेज पार्किंग कनक चौक 4. MDDA कॉम्पलैक्स घण्टाघर में वाहनों को पार्क करेंगे ।
 चकराता रोड / GMS रोड / गढी कैन्ट क्षेत्र से आने वाले वाहन 1. जनपथ कॉम्पलैक्स, बिन्दाल
 2. प्रभात कट के सामने खाली मैदान 3. रैंजर्स ग्राउण्ड नियर बुद्धा चौक में अपने वाहनों को पार्क करेंगे ।

 ईसी रोड / रिस्पना पुल / धर्मपुर / जोगीवाला / नेहरु कॉलोनी / 6 नम्बर पुलिया आदि क्षेत्रों से आने वाले वाहन 1. रैंजर्स ग्राउण्ड नियर बुद्धा चौक 2. दरबार साहिब, नियर तहसील चौक 3. राजीव गांधी कॉम्पलैक्स तहसील चौक में अपने वाहनों को पार्क करेंगे ।

 सहारनपुर चौक / कांवली रोड / पटेलनगर /पथरीबाग आदि क्षेत्रों से आने वाले वाहन 1. पुराना बस अड्डा, नियर द्रोण होटल 2. पुलिस कार्यालय, नियर दून अस्पताल 3. नगर निगम कार्यालय परिसर में अपने वाहनों को पार्क करेंगे ।

 उपरोक्त विभिन्न मार्गों / स्थानों से पल्टन बाजार हेतु Two Wheeler पर आने वाले आमजन 1. गांधी इन्टर कॉलेज, नियर पल्टन बाजार 2. CNI स्कूल, नियर पल्टन बाजार में अपने वाहनों को पार्क करेंगे ।

*पार्किंग सुविधा शहर के अन्य बाजारों हेतु (Other Local Markets)*
 धर्मपुर बाजार में आने वाले लोग अपना वाहन रेसकोर्स क्षेत्र की पार्किंग (Parking) में पार्क करें ।

 नेहरु कॉलोनी क्षेत्र में आने वाले लोग अपना वाहन GST Office के दायें एवं बायें लिंक रोड पर (Parking) करेंगे ।

 रिस्पना क्षेत्र में आने वाले लोग अपना वाहन राजीव नगर, नियर विधानसभा तिराहा के अन्दर सडक किनारे (Parking) करेंगे ।

 प्रेमनगर बाजार में आने वाले लोग अपना वाहन दशहरा ग्राउण्ड की पार्किंग ( Parking) में पार्क करें
 रायपुर शिवमन्दिर बाजार में आने वाले लोग अपना वाहन मालदेवता रोड़ की पार्किंग ( Parking) में पार्क करें ।

*नो-एन्ट्री प्लान (No-Entry)*
 लोडिंग वाहनों हेतु दर्शनी गेट, तिलक रोड, भण्डारी चौक, अन्सारी मार्ग, तहसील चौक, डिसपेन्सरी रोड, से पलटन बाजार में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। कोई भी लोडिंग वाहन प्रातः 10.00 बजे से 21.00 बजे तक पलटन बाजार क्षेत्र में प्रवेश (ENTRY) नहीं करेगा। लोडिंग वाहन 10.00 बजे से पूर्व अपना लोडिंग कार्य समाप्त कर लें।

 लोडिंग वाहनो के लिये वन – वे (ONE WAY) व्यवस्था के अन्तर्गत केवल राजा रोड से पीपल मण्डी से दर्शनी गेट की ओर जा सकेगें ।

 पलटन बाजार क्षेत्र में जिन व्यापारियों के प्रतिष्ठान है, उनके वाहनों को टोकन के माध्यम से बाजार में प्रवेश कराया जायेगा, अन्य वाहनो का बाजार में पूर्णतः प्रवेश निषिद्ध होगा।

 यातायात के सामान्य रहने की स्थिति में विक्रम अपने निर्धारित रूट पर ही जायेंगे ।

*विक्रम/मैजिक के लिये ट्रैफिक प्लानः*-

 राजपुर रोड से ओरिएन्ट चौक तक आने वाले (1 नम्बर) विक्रम वाहनों को ओरिएन्ट चौक की ओर न भेजते हुए Drop/Pick-up point ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहे से सुभाष रोड, बेनी बाजार होते हुए वापस राजपुर की ओर भेजे जायेगें।

 रायपुर रोड से दर्शनलाल चौक तक आने वाले (02 नम्बर) विक्रम वाहनों को दर्शनलाल चौक की ओर न भेजते हुए Drop/Pick-up point सर्वे चौक से वापस रायपुर की ओर भेजे जायेगें।

 रिस्पना की ओर से आने वाले (03 नम्बर ) विक्रम रिचीरिच तिराहे से आई0जी0 कट, Drop/Pick-up point दून चौक, एम0के0पी0 चौक से होते हुये वापस रिस्पना की ओर भेजे जायेंगे ।

 (05, 08 नम्बर) विक्रम तहसील चौक तक आ सकेगें एवं यहीं से वापस जायेंगे ।

*सिटी बसों के लिये ट्रैफिक प्लानः*
 राजपुर रोड जाने वाली सिटी बस का परेड ग्राउण्ड के स्थान पर नया Drop/Pick-up point ऑरियन्ट चौक रहेगा ।
 डोईवाला/ सहस्त्रधारा जाने वाली सिटी बस का परेड ग्राउण्ड के स्थान पर नया Drop/Pick-up point रैंजर्स ग्राउण्ड रहेगा ।

*डायवर्जन व्यवस्था* – यातायात का दबाव अत्यधिक होने की स्थिति में निम्नलिखित स्थानों से यातायात डायवर्ट किया जायेगा–

 पलटन बाजार, धामावाला बाजार, मच्छी बाजार, पीपलमण्डी आदि स्थानों पर सभी प्रकार के वाहनों के लिये पूर्ण रूप से जीरो जोन रहेगा । केवल पैदल यात्री ही प्रवेश कर सकेगें ।

 सर्वे चौक पर यातायात का दबाव अधिक होने पर रायपुर से आने वाले यातायात को कर्जन रोड तिराहा से म्यूनिसिपल रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।

 घण्टाघर पर यातायात का दबाव अधिक होने की स्थिति मे राजपुर रोड़ की ओर से आने वाले यातायात को ओरिएन्ट चौक से कनक चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा एवं दर्शनलाल से घण्टाघर की ओर आने वाले यातायात को लैन्सडाउन चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।

 धर्मपुर चौक पर यातायात के दबाव की स्थिति में माता मंदिर रोड से आने वाले यातायात को रेसकोर्स की ओर डायवर्ट किया जायेगा एवं नेहरु कॉलोनी तिराहा से धर्मपुर जाने वाले यातायात को फब्बारा चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।

*बैरियर व्यवस्था*
1- बुद्धा चौक
2- दर्शनलाल चौक
3- ओरियन्ट चौक
4- लैन्सडाउन चौक
5- राजा रोड कट
6- सहारनपुर चौक
7- बिन्दाल चौक

*पार्किंग व्यवस्था*
1. काबुल हाऊस, नियर सर्वे चौक
2. जनपथ कॉम्पलैक्स, बिन्दाल
3. रैंजर्स ग्राउण्ड नियर बुद्धा चौक
4. MDDA कॉम्पलैक्स घण्टाघर
5. मल्टीस्टोरेज पार्किंग कनक चौक
6. मंगला देवी इण्टर कॉलेज परिसर
7. CNI स्कूल, नियर पल्टन बाजार
8. पुराना बस अड्डा, नियर द्रोण होटल
9. गांधी इन्टर कॉलेज, नियर पल्टन बाजार
10. प्रभात कट के सामने खाली मैदान
11. राजीव गांधी कॉम्पलैक्स तहसील चौक
12. दरबार साहिब, नियर तहसील चौक
13. नगर निगम कार्यालय परिसर
14. पुलिस कार्यालय, नियर दून अस्पताल

*पुलिस व्यवस्था*
*इस दौरान यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित संचालन करने हेतु Traffic Duties लगाई गई है जिसमें TI-05, Inspector – 25, TSI/ ADDTSI – 15, SI -35, HC-25, Con TP – 60, Con Civil Police – 150, RC – 100, HG and PRD – 70*
 इसके अतिरिक्त थाने स्तर से भी पर्याप्त मात्रा में Duties लगाई गई है।

 विभिन्न स्थानों पर Flex Banner / सांकेतिक बोर्ड (Signage) लगाये गये हैं ।
 FM रेडियो के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है ।

 यातायात प्लान को सोशल मीडिया / WhatsApp / New Paper / Media के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है ।

 अतिरिक्त पार्किंग चिन्हित की गयी है ।

 Basement Parking Open कराने हेतु समस्त शॉपिंग कॉम्पलैक्स / प्रतिष्ठानों के स्वामियों को नोटिस दिये गये हैं ।
 डायवर्जन प्लान / Heavy Traffic / Loading / Unloding हेतु प्लान बयाना गया है ।
 विभिन्न Stakeholders के साथ मीटिंग आयोजित की गयी है ।

 सार्वजनिक मार्ग / नो-पार्किंग स्थानों Wrong Parking करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु विभिन्न स्थानों / मार्गों पर 10 Traffic Crane तैनात की गयी है ।

 सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु 29 ANPR , 105 RLVD, 09 SVDS कैमरों पर Traffic Control Room* से लगातार निगरानी की जा रही है, साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध चालानी कार्यवाही भी की जा रही है।

 लगातार Announcement किया जा रहा है जिससे No Parking में वाहन खडा न हो सके।
 सम्पूर्ण मार्गो पर सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु 10 Traffic Mobile Teams नियुक्त किया गया है।

*Advisory*-
 No Parking Zone मे वाहन खडी करने पर करने पर Traffic Crane द्वारा vehicle को टो किया जायेगा, जिसका जुर्माना Rs 1200 है।

 निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहनों को पार्क कर असुविधा से बचें तथा अपने लोकल बाजारों में ही खरीदारी करें, एवं दोपहिया वाहनों का प्रयोग अधिक से अधिक करें।
 त्यौहारी सीजन में निजी वाहनों का प्रयोग जरूरी होने पर ही करें जितना हो सके Public Transport (रिक्शा-टैम्पू- सिटी बस) आदि का प्रयोग करें।

 समस्त शॉपिंग कॉम्प्लेक्स संचालकों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने परिसर की बेसमेंट पार्किंग को आमजन हेतु अवश्य खुला रखें। अन्यथा संबंधित के विरुद्ध वैधानिक (Criminal Proceedings) कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
 आप अपनी गाड़ी निर्धारित पार्किंग में खड़ी कर निश्चिंत होकर शॉपिंग या भ्रमण कर सकते हैं।

 आवश्यक सेवाओं(Ambulance, police, Fire आदि) से सम्बन्धित वाहनों को रोका / डायवर्ट नहीं किया जायेगा ।

 धैर्य रखें, हॉर्न का अनावश्यक प्रयोग न करें, यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें ।

Related posts

पैर फिसलने से खाई में गिरकर सैनिक की मौत, एक दिन पहले ही छुट्टी पर आया था घर

सीएम धामी के निर्देश, प्रदेश के सभी में रात्रि प्रवास करेंगे अपर सचिव स्तर के अधिकारी

Dharmpal Singh Rawat

पिछले साल वाहन ट्रायल के दौरान हुआ था हादसा, अब होगी एक और विस्तृत जांच

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment