ट्रेन में झपटमारी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी सोमवार देर रात को माल की बरामदगी के दौरान पुलिसकर्मी को गंगनहर की ओर धक्का देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया। पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया, लेकिन आरोपी भाग निकला। पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं। एएसआई की ओर से लक्सर जीआरपी थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। घटना 26 अक्तूबर को रात 11 बजे रुड़की में गंगनहर पुल के पास हुई।
जानकारी के अनुसार झपटमारी के एक मामले में जीआरपी ने आरोपी अमजद उर्फ शहबाब निवासी ग्राम पाड़ली गुर्जर मिलाप नगर, रुड़की, हाल निवासी, कलियर को गिरफ्तार किया था। आरोपी को रुड़की जीआरपी चौकी लाया गया था। पूछताछ में आरोपी ने वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की थी। साथ ही उसने गंगनहर पुल के पास छोटे मंदिर के समीप बनी सीढ़ियों पर छीनी गई नकदी और मोबाइल फोन छिपाने की बात पुलिस को कही थी।
इस पर रात को करीब 11 बजे जब पुलिसकर्मी उसे साथ लेकर बताए गए स्थान पर मुकदमे से संबंधित माल बरामद करने के लिए पहुंचे। तभी बरामदगी की कार्रवाई के दौरान अचानक अमजद, कांस्टेबल आशीष कुमार को गंगनहर की ओर धक्का देकर अंधेरे में भाग निकला। इससे पहले की पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते वह अंधेरे में झाड़ियों में गायब हो गया।
पुलिसकर्मियों ने पहले आशीष को गंगनहर से खींचा। इसके बाद उन्होंने अमजद की तलाश की लेकिन वह भाग निकला। पुलिस अभिरक्षा से आरोपी के फरार होने की घटना पर हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस टीमें उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश में आरोपी के छिपने के संभावित ठिकानों पर आरोपी की तलाश में जुटी हैं। जीआरपी थानाध्यक्ष रचना देवरानी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।