Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the pennews domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/hy55hp3a22dd/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की कोशिश और हवाई फायर करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार -Separato Spot Witness Times
क्राइम समाचार

दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की कोशिश और हवाई फायर करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

 

चारों बदमाशों पर उत्तर प्रदेश में दर्जनों मुकदमे पंजीकृत हैं, दो आरोपित मुजफ्फरनगर के हिस्ट्रीशीटर हैं

एसबीटी न्यूज़ उत्तराखंड

ऋषिकेश। कोतवाली ऋषिकेश की श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के मनसा देवी क्षेत्र में पांच दिन पहले दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग का असफल प्रयास करने वाले चार शातिर बदमाशों को दो देसी तमंचे, दो जिंदा कारतूस और दो चाकू के साथ एसओजी देहात व ऋषिकेश पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। चारों पर उत्तर प्रदेश में दर्जनों मुकदमे पंजीकृत हैं। दो आरोपित मुजफ्फरनगर के हिस्ट्रीशीटर हैं।

कोतवाली ऋषिकेश में मनसा देवी श्यामपुर निवासी सोनी भट्ट पत्नी गणेश भट्ट पांच अगस्त रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मनसा देवी गुमानीवाला क्षेत्र में एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात व्यक्ति पीछे से आए। उनमें से एक व्यक्ति ने उतर कर किसी का पता पूछा गया और इसी बीच दूसरा व्यक्ति मेरे गले से सोने की चेन खींचने लगा।

जब महिला ने शोर मचाया तो वहां भीड़ एकत्र हो गई और स्वयं को भीड़ से घिरा पाकर यह बदमाश हवाई फायर करते हुए वहां से भाग गए। इस दौरान बदमाशों की मोटरसाइकिल और बैग वहीं छूट गया।कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि एसओजी देहात और पुलिस की अलग-अलग टीमें बदमाशों की तलाश के लिए गठित की गई।

मंगलवार को जब गठित पुलिस टीम संदिग्धों की तलाश के लिए खदरी तिराहा श्यामपुर के पास चेकिंग कर रही थी तो मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि तीन-चार व्यक्ति मनसा देवी क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। इस पर सभी गठित पुलिस टीम तत्काल मनसा देवी तिराहे पर पहुंची व संदिग्धों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया। कुछ देर बाद चार संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम की ओर आते दिखे।

पुलिस टीम ने तत्काल चारों व्यक्तियों को रोक कर चेक किया तो उनके पास से दो देसी तमंचे, दो जिंदा कारतूस, व दो नाजायज चाकू बरामद हुए, जिस पर उन्हें तत्काल मौके पर गिरफ्तार किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पांच अगस्त को गुमानीवाला में चौन लूट की कोशिश और हवाई फायर की घटना में यह चारों बदमाश शामिल थे।

गिरफ्तार आरोपितों में विक्रांत त्यागी उर्फ विक्की त्यागी पुत्र राकेश त्यागी निवासी ग्राम रई, थाना छपार मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश,कपिल पाल उर्फ काला पुत्र स्वर्गीय चंद्रभान पाल निवासी ग्राम उत्तरी रामपुरी पोस्ट एवं थाना कोतवाली सिविल लाइन मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी- गुरु गोविंद घाट निकट रानीपुर चौक हरिद्वार,अजय पाल उर्फ बादल पुत्र विनोद पाल निवासी ग्राम बरसात थाना जानसठ जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश,हाल निवासी-गुरु गोविंद घाट निकट रानीपुर चौक हरिद्वार,सचिन उर्फ चुन्ना पुत्र वेदपाल निवासी जनकपुरी थाना सिविल लाइन जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक इनका एक साथी संदीप पाल पुत्र मनीराम निवासी ग्राम बड़ोद थाना सिखेड़ा जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश अभी फरार है।

Related posts

दीपावली की रात अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या करने पर हरमीन की फांसी की सजा माफ़, हाईकोर्ट ने उसे अंडरगॉन पर छोड़ दिया

Sanjay Rai, prime accused in the rape and brutal murder of a trainee lady doctor at RG Kar Medical College, appeared virtually in the trial court: sent to jail in judicial custody till September 20.

Dharmpal Singh Rawat

शिव मंदिर में खून से लथपथ व्यक्ति का शव मिला

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment