देहरादून 10 अक्टूबर 2021,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लक्सर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 4922.82 लाख रुपए की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
उन्होंने ग्राम खेड़ा परगना मंगलौर में 230.36 लाख से निर्मित बस अड्डा, 86. 24 लाख की लागत से निर्मित राजकीय इंटर कॉलेज, निरंजनपुर में चार दिवारी तथा दो प्रयोगशाला, 45 .86 लाख की लागत से बने ग्राम नगला किताब में बारात घर का उद्घाटन किया।
145. 65 लाख की लागत से ग्राम सुल्तानपुर में मार्ग का पुनर्निर्माण कार्य, 117.03 लाख की लागत से ग्राम रंजीतपुर से सिद्ध बाबा और सड़क का निर्माण, भोगपुर रायसी मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण आदि कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया।
 
		