संयुक्त किसान मोर्चा 26 अक्टूबर को देशभर में जिला मुख्यालयों पर करेगा प्रदर्शन।
देहरादून 25 अक्टूबर 2021,
दिल्ली: संयुक्त किसान मोर्चा 26 अक्टूबर 2021 को लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के पिता अजय मिश्रा को केंद्रीय गृहराज्य मंत्री पद से हटाने, अजय मिश्रा की गिरफ्तारी और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में घटना की जांच की मांग को लेकर देशभर में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगा।इसके साथ ही किसान मोर्चा अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम एक ज्ञापन भी प्रेषित करेंगे।
ज्ञापन में संयुक्त किसान मोर्चा ने उल्लेख किया है, 3 अक्टूबर 2021 को हुए लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड में जिस तरह से जांच हो रही है, उसे पूरा देश निराशा और आक्रोश के साथ देख रहा है, और उच्चतम न्यायालय इसके बारे में पहले ही कई प्रतिकूल टिप्पणी कर चुका है।
