देहरादून 16 जून 2023,
बैंक ऑफ बड़ौदा के अंचल प्रमुख एम.अनिल ने आज एस्ट्ले हॉल स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा के नवीनीकृत भवन के उद्घाटन समारोह का बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। अंचल प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि, बेहतर सोच व ईमानदारी से हर मुश्किल को हल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी के साथ अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा ने ग्राहकों से बेहतर समन्वय स्थापित किया है। आज अपने व्यवहार व कार्यों के जरिये बैंक ऑफ बड़ौदा ने देश के शीर्ष बैंको की सूची मे अपना नाम शुमार कर लिया है। उन्होंने कहा कि वाहनों की पार्किंग न होने की वजह से बैंक मे ग्राहको को पहले से ही काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। इन विषम परिस्थतियों को देखते हुए भवन स्वामी से बातचीत कर समस्या का हल ढूंढ निकाला और ग्राहकों की सुविधाओं के लिए भवन का जीर्णौधर कर एक बेहतर सुविधाओं के साथ बैंक का नवीनीकरण किया गया।
इस मौके पर बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख नेत्रमणि ने बैंक के सभी स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए, उनके कार्यो की प्रशंसा कर उनका होंसला बढ़ाया।
बैंक के मुख्य प्रबंधक एस.एस.तोमर ने मुख्य अतिथि व वरिष्ठ पदाधिकारियों को बुके देकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर उपक्षेत्रीय प्रमुख विशम्भर दत द्वारा पत्रकार शक्ति तिर्खा का वरिष्ठ ग्राहक के रूप मे बुके देकर उनका सम्मान किया। इस मौके पर शिखर संदेश के प्रतिनिधि व पत्रकार सुभाष कुमार भी मौजूद थे।