दिल्ली, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ आज पश्चिम बंगाल से बिहार में प्रवेश कर रही है। इस मौके पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. अखिलेश प्रसाद सिंह को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा। अन्याय के खिलाफ जारी इस महायात्रा में जनता का प्यार और समर्थन ही हमारी शक्ति है.. हम न्याय लेकर रहेंगे।
सांसद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि,जब हमने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पूरी की, तब कई लोगों ने हमसे कहा कि एक यात्रा नॉर्थ ईस्ट से लेकर महाराष्ट्र तक होनी चाहिए। जिसके बाद हमने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ निकाली। इस यात्रा की शुरूआत मणिपुर से हुई, जहां हमने भाजपा की विचारधारा को अपनी आखों से देखा।
भाजपा की नफरत की नीतियों ने मणिपुर को 2 भागों में बांट दिया गया है और भाई को भाई से लड़ाया जा रहा है। वहां अभी भी हिंसा जारी है। लेकिन हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज तक मणिपुर नहीं गए।
राहुल गांधी ने कहा, पिछले साल हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की थी। इस दौरान लोगों ने हमसे पूछा कि इस यात्रा का लक्ष्य क्या है और इसे आप पैदल क्यों कर रहे हैं? हमने कहा- देश में आरएसएस -और भाजपा की विचारधारा ने हिंसा और नफरत फैला रखी है। इसलिए हमने ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोलने के लिए यह यात्रा निकाली। हिन्दुस्तान की राजनीति पर इस यात्रा का बहुत बड़ा असर पड़ा था।