Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the pennews domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/hy55hp3a22dd/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
BRS leader K. Kavita's bail plea was rejected by Rouse Avenue Court today. - Separato Spot Witness Times
Uncategorized

BRS leader K. Kavita’s bail plea was rejected by Rouse Avenue Court today.

दिल्ली आबकारी घोटाले संबंधी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बीआरएस नेता के. कविता की जमानत याचिका आज राउज एवेन्यू कोर्ट ने खारिज कर दीं। के. कविता को न्यायिक हिरासत में जेल में बंद रहना होगा।

दिल्ली आबकारी घोटाले के मामलों की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ईडी कर रहा है। दिल्ली आबकारी मामले में सोमवार को के. कविता की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। के. कविता के वकीलों ने सीबीआई और ईडी की स्पेशल अदालत से जमानत की मांग की, वहीं ईडी और सीबीआई दोनों ने जमानत याचिका का विरोध किया। इसके बाद सीबीआई और ईडी अदालत की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने याचिकाएं खारिज करते हुए बीआरएस नेता के. कविता से कहा कि इस स्तर पर राहत देना सही नहीं है। के. कविता ईडी और सीबीआई द्वारा दर्ज मामलों में न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी ने 15 मार्च को हैदराबाद में कविता को गिरफ्तार किया था। और वह मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।

सुनवाई के दौरान सीबीआई और ईडी ने कोर्ट में दलील दी कि, के. कविता इस पूरे शराब घोटाले की मुख्य साजिशकर्ताओं मे हैं। अगर के. कविता को जमानत दी जाती है वो गवाह को प्रभावित कर सकती हैं। दलीलों को सुनने के बाद स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने कहा कि इस स्तर पर के कविता को राहत देना सही नहीं है। इसलिए ये याचिका खारिज की जाती है।

पिछली सुनवाई में सीबीआई ने कोर्ट में दलील दी कि, दिल्ली आबकारी नीति मामले में सरतचन्द्र रेड्डी की भूमिका के.कविता के वार्ताकार के रूप में रही। दिनेश अरोड़ा ने अपने बयान में पुष्टि की है कि अभिषेक बोइनपल्ली ने बताया था कि विजय नायर को 100 करोड़ रुपये दिए गए थे।

दिल्ली शराब नीति से ही जुड़े मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और रिमांड से जुड़े मामले में जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने पिछले दिनों हुई सुनवाई में कहा था कि, लोकसभा चुनाव को देखते हुए केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर विचार किया जा सकता है, ताकि वे कैंपेन में हिस्सा ले सकें। बेंच ने इस मामले

मुख्यमंत्री केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने या न देने पर अभी फैसला करना है। इस मामले में 7 मई को सुनवाई होगी।

 

BRS leader K. Kavita’s bail plea was rejected by Rouse Avenue Court today.

Related posts

The rupee reached its all-time low of Rs 83.61 against the dollar.

Dharmpal Singh Rawat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुई, तीनों सशस्त्र बलों के प्रमुखों के साथ बैठक:

Dharmpal Singh Rawat

Election Commission issues show cause notice to Dilip Ghosh and Supriya Shrinet for derogatory comments on the honor of women.

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment