छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में दो हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं। इनमें एक महिला और एक पुरुष हैं। इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में किस्टाराम इलाके में नक्सलियों की की सूचना मिलने के बाद डीआरजी और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ने यहां सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान छुपे हुए नक्सलियों ने अचानक सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में दो नक्सली ढेर हो गए। मारे गए नक्सलियों में एक महिला और एक पुरुष है। पुलिस ने दोनों आरोपितों से छह लाख रुपये नकद बरामद किए थे, जिनकी पहचान एमबीएम के सदस्य/ओजीडब्ल्यू (ओवर ग्राउंड वर्कर) के रूप में की गई थी।
एडिशनल एसपी दंतेवाड़ा आरके बर्मन ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी को मिले इनपुट के आधार पर सर्च आपरेशन शुरू किया गया था।