दिल्ली, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथाकथित दिल्ली शराब घोटाला केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर तिहाड़ जेल से सशर्त जमानत में रिहा हुए हैं। बाहर आने के तीसरे दिन केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने रविवार को कहा कि वो अगले दो दिनों में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा है कि, मनीष सिसोदिया भी उप-मुख्यमंत्री का पद तभी संभालेंगे, जब दिल्ली की जनता कह देगी कि मनीष सिसोदिया ईमानदार हैं। मैं और मनीष सिसोदिया दोनों का फैसला जनता के हाथ में है। हमारा फैसला जनता की अदालत में है।
केजरीवाल ने आगे कहा, जब तक चुनाव नहीं होते हैं और जनता का फैसला नहीं आता है, तब तक आम आदमी पार्टी से दूसरा नेता मुख्यमंत्री बनेगा। अगले दो तीन दिन के भीतर विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें अगले मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट रुप से कहा वो मुख्यमंत्री पद तभी स्वीकार करेंगे, जब दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता उनकी ईमानदारी को प्रमाणित करेगी। उन्होंने कहा कि हम अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए जनता की अदालत में जाएंगे। केजरीवाल ने कहा, नौ ‘आज मैं जनता से पूछने आया हूं कि आप केजरीवाल को ईमानदार मानते हो या गुनाहगार। अब जब तक दिल्ली की जनता अपना फैसला नहीं सुना देती है तब तक मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। मैं आज से 2 दिन बाद मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दूंगा। तब तक आम आदमी पार्टी से दूसरा नेता मुख्यमंत्री बनेगा। अगले दो तीन दिन के भीतर विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें अगले मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा।
केजरीवाल ने कहा, ‘कुछ लोग कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के कारण हम काम नहीं कर पाएंगे। यहां तक कि उन्होंने हम पर प्रतिबंध लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अगर आपको लगता है कि मैं ईमानदार हूं, तो मुझे बड़ी संख्या में वोट दें। मैं चुने जाने के बाद ही सीएम की कुर्सी पर बैठूंगा। चुनाव फरवरी 2025 में होने हैं। मैं मांग करता हूं कि चुनाव नवंबर 2024 में महाराष्ट्र चुनावों के साथ कराए जाएं।
Chief Minister Arvind Kejriwal will resign from the post of Chief Minister of Delhi!