मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहस्त्रधारा (देहरादून) में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहस्त्रधारा (देहरादून) में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।
सीएम धामी ने त्यौहार के अवसर पर भी जनसेवा को प्राथमिकता देते हुए प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना।
उन्होंने आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया और राहत व पुनर्निर्माण कार्यों की स्थिति की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।*
* *निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुनर्निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो।*
* *मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों की समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।*
* *स्थानीय जनता ने मुख्यमंत्री के मौके पर पहुंचने और संवेदनशीलता दिखाने पर आभार व्यक्त किया।
