October 31, 2025

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘मेक इन इंडिया’ योजना और आत्मनिर्भर भारत अभियान पर उठाए सवाल।

Delhi, 19 July 2025,

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ योजना से आत्मनिर्भर होता भारत पर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने आज दिल्ली के नेहरू प्लेस के इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार के दुकानदारों से मिलकर ज़मीनी हक़ीक़त और साक्ष्य जुटाते हुए दावा किया कि ‘मेक इन इंडिया’ सिर्फ एक प्रचार अभियान बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कि आज भारत में ज्यादातर मोबाइल, लैपटॉप और टीवी सिर्फ असेंबल किए जा रहे हैं उनका वास्तविक निर्माण विदेशों में हो रहा है। राहुल गांधी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, भारत के बाजार में बिकने वाले ज़्यादातर टीवी का 80 फीसदी हिस्सा चीन से आता है? ‘मेक इन इंडिया’ के नाम पर हम सिर्फ असेंबलिंग कर रहे हैं।असली मैन्युफैक्चरिंग नहीं। आई-फोन से लेकर टीवी तक पुर्ज़े विदेश से आते हैं, हम बस जोड़ते हैं।

राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की नीतियां न तो छोटे उद्यमियों को समर्थन देती हैं, न ही उत्पादन को बढ़ावा देती हैं। छोटे उद्यमी निर्माण करना चाहते हैं, लेकिन सरकार की ओर से उनके लिए न नीति है और न ही सपोर्ट। बल्कि उनके ऊपर उल्टा भारी टैक्स लगाया जाता है। बाजार पर चुने हुए कॉरपोरेट्स का एकाधिकार है । जिसने देश के उद्योग को जकड़ रखा है। जब तक भारत उत्पादन में आत्मनिर्भर नहीं बनता, रोज़गार, विकास और ” मेक इन इंडिया ” की बातें सिर्फ भाषण रहेंगी।

राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि, केन्द्र सरकार ने ‘मेक इन इंडिया’ के तहत फैक्ट्रियों का बूम लाने का वादा किया गया था। तो आज भारत की मैन्युफैक्चरिंग जीडीपी सिर्फ 14 फीसदी पर क्यों सिमट गई है? उन्होंने कहा कि युवा बेरोजगारी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच चुकी है, और चीन से आयात दोगुना हो गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *