October 31, 2025

राज्य स्तरीय तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पुरस्कार का वितरण कार्यक्रम स्थगित

 

वीरांगना तीलू रौतेली के जन्म दिवस 08 अगस्त, के उपलक्ष्य पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष राज्य स्तरीय तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पुरस्कार का वितरण किया जाता है।

 

चूंकि वर्तमान समय में उत्तराखण्ड में अतिवृष्टि एवं प्राकृतिक आपदा के फलस्वरूप जनहानि के साथ ही मार्ग भी अवरूद्ध हुए हैं इसके दृष्टिगत श्रीमती रेखा आर्या, माननीय कैबिनेट मंत्री, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण, उत्तराखण्ड द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि दिनांक 08 अगस्त, 2025 को देहरादून में प्रस्तावित राज्य स्तरीय तीलू रोतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पुरस्कार समारोह अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया जाय

 

राज्य में स्थिति सामान्य होने पर तीलू रोतेली एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पुरस्कारों के वितरण समारोह की नवीन तिथि की घोषणा की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *