जम्मू-कश्मीर के डोडा में बुधवार की अर्द्ध रात्रि को देर रात सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो जवानों के मामूली घायल होने की अधिकारिक तौर पर जानकारी दी गई है। आतंकवादियों की धड़पकड़ को लेकर ऑपरेशन जारी है।
मुठभेड़ को लेकर सुरक्षा अधिकारियों ने सूचित किया कि ‘मुठभेड़ कास्तीगढ़ इलाके में जद्दन बाटा गांव में हुई। मुठभेड़ बुधवार की अर्द्ध रात्रि लगभग दो बजे हुई थी। सुरक्षा बलों ने यहां इस सरकारी स्कूल को तलाशी अभियान को संचालित करने के लिए अस्थायी सुरक्षा शिविर बनाया है।आतंकवादियों ने इस सरकारी स्कूल को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। अधिकारियों के अनुसार सुरक्षाबलों की ओर से फौरन जवाबी कार्रवाई की गई। इस दौरान सुरक्षा बलों ओर आतंकवादियों के बीच से घंटों फायरिंग होती रही। सुरक्षा बलों के अधिकारियो के मुताबिक इस मुठभेड़ में हुई गोलीबारी में दो जवान मामूली रुप में घायल हो गए हैं। बीते दिनों आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमलें में एक कैप्टन समेत फौज के चार जवान शहीद हो गए थे। इस घटना के बाद से ही देसा और नजदीकी इलाकों और जंगलों में सुरक्षा बलों ने बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।
Encounter between security forces and terrorists in Doda, Jammu and Kashmir: Two soldiers slightly injured.