देहरादून 13 जून 2023,
हरियाणा के किसानो ने कुरुक्षेत्र के पिपली में दिल्ली-चंडीगढ़-अमृतसर हाईवे पर पिछले दिन से धरना पर बैठे हुए हैं। किसान सूरजमुखी को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की मांग कर रहे हैं।
किसानों के दिल्ली-चड़ीगढ़-अमृतसर हाइवे पर जाम को देखते हुए प्रशासन ने थाना सदर थानेसर में धारा 332,353 व नेशनल हाई वे एक्ट के तहत किसानों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं। कुरुक्षेत्र के जिलाधीश ने जिले में शांति कानून व्यवस्था और यातायात की स्थिति बहाल रखने के लिए थाना सदर थानेसर, पिपली चौक और अनाज मंडी के 2 किलोमीटर की परिधि में स्थिति सामान्य होने तक धारा 144 लगाने के आदेश दिए हैं। इन आदेशों अंतर्गत , लाठी-डंडे तलवार आग्नेय शस्त्र आदि किसी भी तरह के घातक हथियार लेकर नहीं चल सकेंगे। साथ ही पेट्रोल-डीजल की वाहनों के अलावा बोतल डिब्बे आदि में बिक्री पर भी प्रतिबंध रहेगा।