Rajsthan, 09 July 2025,
राजस्थान के चूरू जिला में रतनगढ़ भानुदा गांव में आज बुधवार को एक फाइटर प्लेन बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुःखद हादसे में विमान में सवार पायलट और को-पायलट की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पहुंचे। प्लेन के मलबे से दोनों पायलेटों के शव बरामद हो गयें है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आसमान से तेज आवाज के बाद खेतों में आग की लपटें और धुआं उठता देखा गया। ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों ने अपनी ओर से भी आग को बुझाने की कोशिश की। रक्षा सूत्रों ने हादसे की पुष्टि करते हुआ बताया कि भारतीय वायु सेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान राजस्थान के चुरू जिले के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
साउथ वेस्टर्न कमांड के प्रवक्ता ने बताया कि क्रैश हुआ विमान एक ट्विन-सीटर जगुआर फाइटर जेट था। जिसका उपयोग मुख्य रूप से ट्रेनिंग मिशनों के लिए किया जाता है। दुर्घटना दोपहर 12:40 बजे हुई, जिसके बाद आसमान में तेज आवाज और खेतों में आग की लपटें देखी गईं। विमान ने श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरी थी। जगुआर एक ब्रिटिश-फ्रेंच सुपरसोनिक जेट है, जो कम ऊंचाई पर ग्राउंड अटैक और एंटी-शिप मिशनों के लिए डिज़ाइन किया गया है। प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी को हादसे का कारण माना जा रहा है, हालांकि विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।