Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the pennews domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/hy55hp3a22dd/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
FIR lodged against former Prime Minister HD Deve Gowda's grandson Prajwal Revanna, RJD Secular suspends him from the party. - Separato Spot Witness Times
Uncategorized राजनीतिक

FIR lodged against former Prime Minister HD Deve Gowda’s grandson Prajwal Revanna, RJD Secular suspends him from the party.

कर्नाटक: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते और हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है। बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना जनता दल (सेकुलर) पार्टी से हैं, जो इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी है। दूसरे चरण के तहत उनके निर्वाचन क्षेत्र हासन में शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान हुआ था। कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल के सुर्खियों में आते ही प्रज्वल रेवन्ना के देश छोड़कर विदेश भाग जाने की चर्चा हैं।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बताया कि उन्हें राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष से पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें रेवन्ना के खिलाफ लगे गंभीर यौन उत्तपीड़न के आरोपों की जांच का आग्रह किया गया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था कि उनकी सरकार ने महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने वाले वीडियो में प्रज्वल की संलिप्तता के आरोपों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल गठित करने का फैसला किया है।

पुलिस ने महिलाओं के यौन उत्पीड़न मामले में एफआईआर एक पीड़ित महिला की शिकायत पर दर्ज की है। इसमें प्रज्वल रेवन्ना सहित उनके पिता विधायक एचडी रेवन्ना का नाम भी शामिल है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि प्रज्वल ने वीडियो कॉल पर उनकी बेटी के साथ भी दुर्व्यवहार किया था। घरेलू नौकरानी की शिकायत के बाद 28 अप्रैल को प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया था। यौन उत्पीड़न, धमकी और महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप में आईपीसी की धारा 354ए, 354डी, 506 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कांग्रेस नेता बीवी श्रीनिवास ने भाजपा और जेडीएस पर हमलावार होते हुए एक्स पर लिखा कि स्थिति की गंभीरता के बावजूद प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा बेवजह चुप्पी साधे हुए हैं। श्रीनिवास ने कहा, ‘ प्रज्वल रेवन्ना ‘मोदी का परिवार है, इसलिए इनकी चुप्पी से स्पष्ट है कि ये रेवन्ना के कृत्यों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक जनता दल सेकुलर ने अपनी कोर कमेटी की बैठक में प्रज्वल रेवन्ना को निलंबित करने का फैसला किया है। जनता दल सेकुलर कोर कमेटी के अध्यक्ष जीटी देवेगौड़ा का कहना है कि हम प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ एसआईटी का स्वागत करते हैं। हमने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से एसआईटी जांच पूरी होने तक उन्हें पार्टी से निलंबित करने की अनुशंसा करने का निर्णय लिया है।

 

FIR lodged against former Prime Minister HD Deve Gowda’s grandson Prajwal Revanna, RJD Secular suspends him from the party.

Related posts

District Magistrate Sonika and Senior Superintendent of Police Dehradun Ajay Singh jointly inspected the election arrangements and security arrangements.

Dharmpal Singh Rawat

लोकसभा चुनाव: BJP ne प्रदेश और केंद्रीय स्तर पर की नियुक्तियां

Dharmpal Singh Rawat

भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की।

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment