पश्चिम बंगाल, कोलकाता आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में सीबीआई द्वारा बीते दिन पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को निलंबित कर दिया है।
सीबीआई ने सोमवार को संदीप घोष समेत चार लोगों को आरजी कर अस्पताल में वित्तीय अनिमितताओं के आरोप में गिरफ्तार किया था। सीबीआई कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर इस मामले में जांच कर रही है।
बता दें कि 9 अगस्त को जूनियर डॉक्टर की आरजी कर अस्पताल में रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। इस मामले में संदीप घोष की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। सीबीआई भी इस मामले में उनसे कई बार पूछताछ कर चुकी है। सीबीआई ने डॉक्टर घोष का पिछले दिनों पॉलीग्राफी टेस्ट भी किया था।
Four people including Sandeep Ghosh were arrested by CBI on charges of financial irregularities in RG Kar Hospital.Four people including Sandeep Ghosh were arrested by CBI on charges of financial irregularities in RG Kar Hospital.