दिल्ली , वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में एक बड़ा ऐलान किया है। अब गिग वर्कर्स को भी आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ मिलेगा।
यह स्वास्थ्य बीमा योजना है, जो आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा देती है। इस फैसले का मकसद गिग वर्कर्स को जरूरी हेल्थकेयर सुरक्षा देना है, क्योंकि वे पारंपरिक नौकरी वाले कर्मचारियों की तरह स्वास्थ्य लाभ नहीं पाते।
बता दें कि, गिग वर्कर्स की श्रेणी में, कैब ड्राइवर, ऑनलाइन डिलीवरी, फ्रीलांसर, स्वतंत्र ठेकेदार, प्रोजेक्ट आधारित कर्मचारी और अस्थायी या अंशकालिक कर्मचारी शामिल हैं। संगठित क्षेत्रों में रोजगार की कमी के चलते, भारत में गिग वर्कर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अनुमान है कि 2030 तक भारत की कुल वर्कफोर्स में इनकी हिस्सेदारी 4.1% तक पहुंच जाएगी, यानी करीब 23.5 करोड़ लोग गिग वर्कर्स होंगे।
क्या है आयुष्मान भारत योजना?
सितंबर 2018 में शुरू हुई यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देती है। यह योजना नेशनल हेल्थ अथॉरिट द्वारा संचालित होती है। आयुष्मान भारत योजना में निर्दिष्ट गंभीर बीमारियों का भी कवर मिलता है। इस योजना के तहत शुरुआत में 10.74 करोड़ परिवारों को जोड़ा गया था, लेकिन अब यह 14.74 करोड़ परिवारों तक पहुंच गई है, जिससे करीब 70 करोड़ लोगों को फायदा मिल रहा है।