हरिद्वार: आफत की बारिश, भरभरा कर गिर गया मकान Haridwar: Heavy rains, house collapses
उत्तराखंड में इन दिनों आफत की बारिश बरस रही है। वहीं हरिद्वार में देर रात से लगातार बारिश जारी है। बारिश के चलते कई जगहों से जलभराव और नुकसान की तस्वीरें सामने आ रही हैं। यहां कनखल के लाटोवाली में बारिश से एक पुराना मकान भरभरा कर कार पर गिर पड़।
मकान के मलबे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। प्रशासनिक अधिकारी लगातार क्षेत्र का जायजा ले रहे हैं। गौरतलब है कि प्रदेश के कई इलाकों के साथ हरिद्वार में भी देर रात से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। मध्य हरिद्वार समेत कई जगहों पर पानी भरा हुआ है जिससे जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है।
