लेबनान -इजराइल वार, हिजबुल्लाह ने इजराइल पर बड़ा हमला किया है। बीते दिन हिजबुल्लाह ने इजरायल के उत्तरी शहर हाइफा और अन्य इलाकों पर करीब 140 से अधिक मिसाइल्स से हमला किया। इस हमले में कई नागरिकों के घायल होने और अनेक बिल्डिंग्स के तबाह होने की सूचना है। इजरायल ने विभिन्न इलाकों में बिल्डिंग्स और वाहनों के नुकसान की पुष्टि की है। रिपोर्ट के अनुसार, हमलों में एक बच्चे सहित कम से कम चार लोग घायल हो गए।
हिजबुल्लाह के रॉकेटों के हमले को ज्यादातर इजराइल की रक्षा प्रणाली आयरन डोम ने रोक दिया गया था लेकिन कुछ हाइफा खाड़ी में आबादी वाले इलाकों में जा गिरे। इजराइल रक्षा बलों आईडीएफ और ने कहा कि गैलिली क्षेत्र में रॉकेट दागे गए। कुछ को हवाई सुरक्षा द्वारा रोक दिया गया जबकि कई रॉकेट कारमील क्षेत्र और आस-पास के शहरों में गिरे। आईडीएफ ने यह भी दावा किया कि हमले में इस्तेमाल किए गए हिजबुल्लाह के रॉकेट लांचर को लक्षित ड्रोन हमले में नष्ट कर दिया गया।
कुछ मिसाइल हमलों को रोकने में इजराइल का एयर डिफेंस सिस्टम आयरम डोम भी फेल हो गया। इस हमले का इजराइली सेना की ओर से एक पोस्ट भी किया गया है। इसमें कई वाहनों को आग का गोला बने हुए देखा जा सकता है। आईडीएफ का कहना है कि हम हिजबुल्लाह के हमले से अपने नागरिकों की रक्षा करना जारी रखेंगे
इजराइल भी लेबनान में हिजबुल्लाह पर भीषण हवाई हमले कर रहा है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को जानकारी दी थी कि उत्तरी हिस्से में इजराइल ने हवाई हमला किया। इसमें 20 लोगों की मौत हो गई. इजराइल ने ये हमला बेरूत के उत्तर में अलमत गांव में किया था। इससे पहले लेबनान के दक्षिणी बंदरगाह शहर टायरे पर हवाई हमले में 7 लोगों की मौत हुई थी।
Hezbollah launches major missile attack on Israel.