05 May 2025,
हूती विद्रोहियों ने इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर एक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल से हवाई हमला किया है। इसराइली अधिकारियों का दावा है कि हूती विद्रोहियों की यमन से दागी गई एक मिसाइल रविवार सुबह इसराइल के बेन गुरियन एयरपोर्ट के मेन टर्मिनल के पास गिरी। ऑनलाइन पोस्ट किए गए अपुष्ट वीडियो फुटेज में मिसाइल के गिरने और धुएं के गुबार हवा में उठते हुए दिखाई दिए। इन्हीं वीडियोज में हवाई अड्डे के पास की सड़क पर ड्राइवर्स शेल्टर लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इसराइली मीडिया के मुताबिक ब्लास्ट की वजह से चार लोग घायल हुए हैं। शेल्टर लेने की कोशिश में भी दो लोग घायल हुए हैं। इसराइल के रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज ने एक बयान में कहा, जो कोई भी हम पर हमला करेगा, हम उस पर कई गुना ज़्यादा ताकत से हमला करेंगे।
हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सारेया ने टेलीविज़न पर दिए बयान में कहा कि, “इसराइली एयरपोर्ट अब हवाई यात्रा के लिए सुरक्षित नहीं है।