कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव:कुमारी सैलजा उत्तराखंड की प्रभारी।
 
        दिल्ली, कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव किया गया है। कांग्रेस की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक, मुकुल वासनिक, गुजरात, जितेंद्र सिंह को असम और मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है। वहीं रणदीप सिंह सुरजेवाला कर्नाटक और दीपक बाबरिया को दिल्ली-हरियाणा का चार्ज दिया गया है कुमारी सैलजा उत्तराखंड की प्रभारी बनाई गई हैं। केसी वेणुगोपाल संगठन महासचिव बनाए गए हैं।अब अविनाश पांडे यूपी प्रभारी होंगे। वहीं सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ में बड़ी जिम्मेदारी सौपी गई गई है। पार्टी प्रवक्ता की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता जयराम रमेश को दी गई है।
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी विधानसभा चुनाव के नतीजों को निराशाजनक बताते हुए लोकसभा चुनाव-2024 जीतने की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। “यह कहना कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में विधानसभा चुनाव परिणाम हमारी पार्टी के लिए बहुत निराशाजनक रहे हैं। इसे हमारे संगठन के लिए कमी कहना होगा। हमारे खराब प्रदर्शन के कारणों को समझने और आवश्यक सबक लेने की आवश्यकता है।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                