Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the pennews domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/hy55hp3a22dd/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
International conspiracies are being hatched to weaken democracy and social fabric: Prime Minister Narendra Modi. - Separato Spot Witness Times
Uncategorized

International conspiracies are being hatched to weaken democracy and social fabric: Prime Minister Narendra Modi.

दिल्ली, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अपने संबोधन की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज नवरात्रि का छठा दिन है। हरियाणा में बीजेपी ने तीसरी बार सरकार बनाई है और वहां सभी जाति और वर्ग के लोगों ने भाजपा को वोट दिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की जीत पार्टी कार्यकर्ताओं जेपी नड्डा और सीएम नायब सिंह सैनी की कड़ी मेहनत का नतीजा है। आज विकास की गारंटी ने झूठ की गुलामी को ख़त्म कर दिया है। हरियाणा के लोगों ने इतिहास रच दिया है। हरियाणा की स्थापना 1966 में हुई थी। अब तक हरियाणा में 13 चुनाव हो चुके हैं जिनमें से 10 चुनावों में हरियाणा की जनता ने सरकार बदल दी है लेकिन इस बार हरियाणा की जनता ने जो किया है वो पहले कभी नहीं हुआ। पांच-पांच साल बाद दो कार्यकाल के बाद पहली बार हरियाणा में कोई सरकार बनी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए, दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि पिछले कुछ समय से भारत के खिलाफ कई साजिशें रची जा रही हैं। लोकतंत्र और सामाजिक ताने-बाने को कमजोर करने के लिए हजारों बार साजिशें की गई । अंतरराष्ट्रीय साजिशें रची जा रही हैं। इस खेल में कांग्रेस जैसे राष्ट्रीय दल और उनके सहयोगी शामिल हैं। आज हरियाणा ने उनके साजिश का करारा जवाब दे दिया है। हर भारतीय को यह संकल्प लेना होगा कि हम ऐसी साजिश को सफल नहीं होने देंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के सहयोगी पहले से ही चिंतित हैं कि उन्हें कांग्रेस के कारण नुकसान होगा और आज के नतीजों से भी यही पता चलता है। कई राज्यों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन का खामियाजा कांग्रेस के सहयोगी दलों को भुगतना पड़ रहा है। कांग्रेस एक ऐसी परजीवी पार्टी है जो अपने सहयोगियों को ही खा जाती है। कांग्रेस एक ऐसा देश बनाना चाहती है जहां लोग अपनी विरासत से नफरत करते हैं। अपनी राष्ट्रीय संस्थाओं पर संदेह करते हैं और उन सभी चीजों की छवि खराब करना चाहते हैं जिन पर उनके देशवासियों को गर्व है. देश का चुनाव आयोग हो, देश की पुलिस हो, देश की न्यायपालिका हो, कांग्रेस हर संस्था को भ्रष्ट करना चाहती है।

International conspiracies are being hatched to weaken democracy and social fabric: Prime Minister Narendra Modi.


Deprecated: substr(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/hy55hp3a22dd/public_html/wp-content/themes/pennews/inc/extras.php on line 1337

Related posts

पैट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने जानकारी दी है कि मांग में किसी भी उछाल को पूरी करने के लिए देश में पर्याप्त मात्रा से अधिक पेट्रोल एवं डीजल उपलब्ध है।

Dharmpal Singh Rawat

उत्तराखंड भू कानून में संशोधन हेतु मांगे गए सुझाव।

Dharmpal Singh Rawat

Since its inception, the Supreme Court of India has made an invaluable contribution as a vigilant watchdog of the judicial system of the world’s largest democracy. President Draupadi Murmu.

Dharmpal Singh Rawat

Leave a Comment