Israel-Iran conflict, 13 Jun 2025,
इजरायल ने शुक्रवार की सुबह ईरान के परमाणु संवर्धन कार्यक्रम, बैलिस्टिक मिसाइल कारखानों और सैन्य ठिकानों पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया है । वहीं इरान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल के खिलाफ जबरदस्त सैन्य हमला किया है, जिसमें 100 से अधिक ड्रोन और बैलेस्गेटिक मिसाइलें दागी गई । जिसने मध्य पूर्व में व्यापक युद्ध की संभावनाओं को और बढ़ा दिया है।

इजरायल ने ईरान के नतांज परमाणु केंद्र रहऊ को निशाना बनाया है। जिसे ईरान के परमाणु कार्यक्रम का ‘दिल’ माना जाता है। इजराइली मीडिया के अनुसार, इजराइली वायुसेना ने नतांज पर कई बार लगातार हमले किए। इजरायल के हमले में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कमांडर-इन-चीफ मेजर जनरल हुसैन सलामी मारे गए हैं । हुसैन सलामी ईरान की बैलिस्टिक मिसाइल रणनीति और क्षेत्रीय प्रभाव के प्रमुख रणनीतिकार थे। इसके अलावा, दो प्रमुख परमाणु वैज्ञानिकों मोहम्मद मेहदी तेहरानची और फेरेयदून अब्बासी की भी मौत हुई है ।अब्बासी, कई सालों तक ईरान की परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रमुख रहे हैं, न्यूयॉर्क टाइम्स ने ईरानी अधिकारियों के हवाले से बताया कि इजराइल ने तेहरान के आसपास कम से कम छह सैन्य ठिकानों, परचिन सैन्य परिसर और सैन्य कमांडरों के आवासों को निशाना बनाया। इसके अलावा इजराइली सेना ने ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल भंडारों और वायु रक्षा प्रणालियों को भी नष्ट करने का दावा किया है। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक टेलीविजन संबोधन में कहा, हमने ईरान के परमाणु संवर्धन कार्यक्रम, बैलिस्टिक मिसाइल कारखानों और सैन्य क्षमताओं को निशाना बनाया। यह ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा, जब तक यह खतरा पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता।
वहीं ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामनेई ने हमले की निंदा करते हुए इजरायल को कड़ा जवाब देने की चेतावनी दी है I रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने बयान जारी कर कहा, इजराइल का यह अपराध बिना जवाब नहीं रहेगा। ईरानी समाचार एजेंसी तस्नीम के अनुसार, इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने इजरायल की ओर 100 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें, जिनमें बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें शामिल हैं, दागी हैं। ईरान का कहना है कि यह हमला इजरायल द्वारा नतांज परमाणु केंद्र और इरान रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कमांडर हुसैन सलामी सहित प्रमुख सैन्य और परमाणु वैज्ञानिकों पर किए गए हमलों का जवाब है। ईरान के सशस्त्र बलों के प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी ने सरकारी टेलीविजन पर चेतावनी दी है कि यदि इजरायल ने इस हमले का जवाब देने की कोशिश की, तो ईरान का अगला हमला कहीं अधिक बड़ा और विनाशकारी होगा।